नहीं थम रहा आंधी-तूफान का कहर: 41 लोगों की फिर हुई मौत, प्रधानमंत्री ने जताया दुख

0
281

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी में तेज हवाओं संग बारिश होने से करीब 41 लोगों की मौत की खबर आई है। इसके साथ-साथ भारी जनधन का भी नुकसान हुआ है। उत्तर प्रदेश में आंधी की वजह से 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि पश्चिम बंगाल में आंधी ने चार बच्चों समेत कम से कम 12 लोगों को शिकार बनाया है। वहीं आंध्र प्रदेश में नौ और दिल्ली में दो लोगों के मरने की खबर है। दिल्ली समेत उत्तर भारत में कई जगहों पर प्रचंड आंधी के चलते बड़ी संख्या में पेड़ गिर गए जिससे सड़क, रेल एवं वायु सेवाएं प्रभावित हुईं।
No thunderstorm, the storm of storm: the death of 41 people, the prime minister expressed the sadness
इन राज्यों में दिखा असर
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडिगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, असम, मेघालय, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ हल्की फुहार हुई। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आंधी के कारण 18 लोगों की मौत हो गयी जबकि 28 लोग घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव ( सूचना ) अवनीश अवस्थी ने बताया कि कासगंज में पांच लोगों की , बुलंदशहर में तीन, गाजियाबाद और सहारनपुर में दो – दो लोगों के मरने की सूचना है। वहीं इटावा , कन्नौज , अलीगढ़ , संभल और नोएडा में एक – एक व्यक्ति के मारे जाने की सूचना है। दिल्ली एवं आसपास के इलाकों में 109 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के चलते 2 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। इसके चलते विमान , रेल और मेट्रो के परिचालन पर असर पड़ा।

करीब 70 हवाई उड़ाने प्रभावित
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ( एटीसी ) से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विमानों का परिचालन करीब ढाई घंटे तक प्रभावित रहा। तकरीबन 70 उड़ानों का अन्य स्थानों के लिये मार्ग परिवर्तित किया गया।  उन्होंने बताया कि स्थिति रात करीब नौ बजे सामान्य हुई। सूत्रों ने बताया कि काठमांडो, रियाद, कोलंबो , जेद्दा , काबुल के लिए उड़ानों में देरी हुई जबकि तोक्यो , नेवार्क और कोलंबो से आने वाले विमानों का मार्ग परिवर्तित किया गया।

प्रधानमंत्री ने मौत पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आंधी में लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित लोगों की हर संभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा , देश के कुछ हिस्सों में आंधी के चलते लोगों की मौत की सूचना से दुखी हूं। शोक संतप्त परिजन को मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।