मुंबई। संजय दत्त के जेल के बाहर आने के बाद से ये चर्चा जोरों पर थी कि राजकुमार हिरानी संजू बाबा को लेकर मुन्नाभाई का तीसरा भाग बनाएंगे लेकिन उन्होंने संजय दत्त के जीवन पर पूरी फिल्म ही बना दी। अब उनकी फिल्म रिलीज पर है तो वो संजू-रणबीर के कनेक्शन को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
Munna Bhai will not go to America, Hirani will join another Ranbir connection
दूसरी बात ये है कि राजकुमार हिरानी ने अपनी अगली फिल्म के लिए काम शुरू कर दिया है। ये मुन्नाभाई 3 होगी। हिरानी ने इसकी पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया है कि अगली फिल्म पर काम शुरू हो गया है। ये मुन्नाभाई 3 ही होगी लेकिन मुन्नाभाई चले अमेरिका नहीं। उस नाम से प्रोमो भी शूट किये गए थे लेकिन फिल्म शुरू नहीं हो पाई क्योंकि हिरानी पीके बनाने में जुट गए और संजय दत्त को मुंबई बमकांड से जुड़े मामले में जेल जाना पड़ा।
हिरानी के मुताबिक फिल्म के पांच आधे आधे ड्राफ्ट तैयार हैं लेकिन वो और उनके लेखक अभिजात जोशी इसको लेकर कन्विंस नहीं हैं इसलिए एक नए आइडिया पर काम शुरू किया है। अपनी आदत के मुताबिक हिरानी ने कहानी से जुड़ा कोई भी संकेत नहीं दिया है लेकिन कहा है कि वो जल्द ही आइडिया को पेपर पर ला कर स्क्रिप्ट बना लेंगे।