- हैदराबाद गैंगरेप आरोपियों के एनकाउंटर पर जया बच्चन, ‘देर आए दुरुस्त आए’
- हैदराबाद कांड: यूजर्स बोले- इस तरह का न्याय समय की मांग, पुलिस जिंदाबाद
- मारे गए हैदराबाद कांड के चारों आरोपी, तेलंगाना के कानून मंत्री बोले- भगवान ने किया इंसाफ
- शिवराज बोले, नरपिशाचों को सजा देने से देश को सुकून मिला
- Hyderabad Encounter: Rishi Kapoor, Anupam Kher, Rakul Preet Singh ने कहा- बधाई, सलाम, सही किया
- एनकाउंटर के बाद पुलिसकर्मियों पर फूल भी बरसाए गए
- इस बीच पुलिस को कहीं महिलाओं द्वारा राखी बांधी गई तो कहीं मिठाई खिलाकर खुशी जताई गई है।
नई दिल्ली
हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ हैवानियत करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। तेलंगाना पुलिस के अनुसार आरोपियों को राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए ले जाया गया था। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने उनपर गोलियां चला दीं। इस मुठभेड़ में चारों आरोपियों की मौके पर ही मौत हो गई।

इसके बाद से समाज के सभी वर्गों से लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। ऐसे में सात साल से निर्भया के दोषियों को सजा मिलने का इंतजार कर रही उनकी मां आशा देवी और पिता का भी बयान आया है। उनकी पहली प्रतिक्रिया यही है कि हैदराबाद पुलिस ने एनकाउंटर कर नजीर पेश की है। कम से कम अब हैदराबाद केस के पीड़ित परिवार को अब रोज-रोज आरोपियों का चेहरा तो नहीं देखना पड़ेगा।
उन्होंने सरकार से ये भी अपील की है कि पुलिस के खिलाफ कोई कार्रवाई न करें उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। निर्भया के दोषियों को अब तक फांसी न मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि अब यह सरकार पर सवाल उठता है कि आखिर कब निर्भया के दोषियों को फांसी मिलेगी।
पुलिस एनकाउंटर को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान भी सामने आया है। उन्होंने इस घटना को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि ‘मैं सिद्धांतों में विश्वास करता हूं। हमें अभी और ज्यादा जानने की जरुरत है, मान लें अगर अपराधी हथियारबंद थे तो पुलिस गोली चलाने की वजह जस्टिफाई कर सकती है। जब तक पूरी जानकारी नहीं आ जाती है तब तक हमें आलोचना नहीं करना चाहिए। लेकिन इसके बिना एक्स्ट्रा ज्यूडिशियल किलिंग नियमों से बंधे समाज में स्वीकार्य नहीं है।’
सोशल मीडिया में खुशी की लहर
हैदराबाद की वेटनरी डॉक्टर की हत्या के चारों आरोपियों की एनकाउंटर में मौत के बाद देश में जश्न का माहौल बन गया है। सोशल मीडिया में भी हैदराबाद पुलिस की जमकर तारीफ की जा रही है। इतना ही नहीं एनकाउंटर के बाद हैदराबाद पुलिस पर फूल बरसाए जाने की जानकारी भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।