मुंबई। आलिया भट्ट पर्दे पर सहमत क्या हुईं, लगता है दर्शक भी उनसे राजी हो गये हैं। तभी तो आलिया की ताजा रिलीज राजी ने बॉक्स आॅफिस पर शानदार शुरूआत की है और साल की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गयी है।
Aliya’s ‘Raji’ hits at box office, earns big on first day
ट्रेड जानकारों के अनुसार, 11 मई को रिलीज हुई मेघना गुलजार निर्देशित राजी ने पहले दिन 7.53 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो फिल्म के लिए शानदार शुरूआत मानी जा रही है। फिल्म को लेकर समीक्षकों और दर्शकों की प्रतिक्रिया धनात्मक रही है। इसके पीछे मेघना गुलजार की सुलझे हुई फिल्मकार वाली छवि और आलिया की भरोसेमंद एक्टिंग को बड़ी वजह माना जा रहा है।
राजी एक सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म है। 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान एक आम कश्मीरी लड़की को स्पाई बनाकर पाकिस्तान भेजा जाता है, ताकि वहां से महत्वपूर्ण सूचनाएं मिल सकें। इसके लिए उसकी शादी एक पाकिस्तानी आर्मी अफसर से करवायी जाती है। इसी घटना पर हरिंदर सिक्का ने कॉलिंग सहमत शीर्षक से नॉवल लिखा था। मेघना ने फिल्म के लिए इसी नॉवल को आधार बनाया है। फिल्म में आलिया के किरदार का नाम सहमत है। पाकिस्तानी आर्मी अफसर की भूमिका में विक्की कौशल को लिया गया है।
अगर इस साल रिलीज हुई फिल्मों की बात करें तो राजी पांचवीं बेस्ट ओपनिंग है। इससे पहले बागी2, पद्मावत, पैडमैन और रेड आती हैं, जिन्होंने क्रमश: 25.10 करोड़, 24 करोड़ (पेड प्रीव्यूज मिलाकर), 10.26 करोड़ और 10.04 करोड़ का कलेक्शन पहले दिन किया था। वहीं, अगर आलिया के 6 साल पुराने फिल्मी करियर पर नजर डालें तो हाइवे, उड़ता पंजाब और डियर जिÞंदगी के बाद उनकी ये चौथी फिल्म है, जिसकी कहानी का केंद्र उन्हीं का किरदार है।
हालांकि हाइवे में उनके साथ रणदीप हुड्डा और उड़ता पंजाब में शाहिद कपूर और डियर जिÞंदगी में शाह रुख खान जैसे सीनियर, समान रूप से सक्षम और मशहूर एक्टर थे, लेकिन राजी पूरी तरह से आलिया के कंधों पर टिकी फिल्म है। इसलिए फिल्म को 7.53 करोड़ की ओपनिंग मिलना मायने रखता है। फिल्म को मिल रही दर्शकों की प्रशंसा के दम पर माना जा रहा है कि राजी पहले वीकेंड में अच्छा कलेक्शन कर लेगी।