TIO उज्जैन
अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता हैं, कि महामंडलेश्वर स्वामी शैलेशानंदजी गिरी महाराज के पिता रामचन्द्रजी व्यास का आकस्मिक निधन दिनांक 15/12/2019 को सूरत, गुजरात में हो गया है,जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 16/12/2019 को निज निवास 18, ऋषिनगर एक्सटेंशन, उज्जैन से सुबह 10.30 बजे निकलेगी।