TIO भोपाल
पाटीदार समाज के प्रेरणास्रोत सरदार वल्लभभाई पटेल की 69वीं पुण्यतिथि सहयाद्री कॉम्पलेक्स के पीछे भदभदा रोड डिपो चौराहा पर सरदार पटेल स्मारक भवन में 15 दिसंबर को मनाई गई।
इस अवसर पर पाटीदार समाज संगठन भोपाल के सदस्यों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। संगठन के सदस्यों ने कहा देश की सेवा में सरदार पटेल का अहम योगदान है। राष्ट्र के लिए जो सेवा उन्होंने की है, हम उससे निरंतर प्रेरणा लेते रहेंगे।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष डॉ. रमेश माधव ने बच्चों के लिए संदेश देते हुए कहा कि जीवन में सदा वल्लभ भाई पटेल को प्रेरणास्तोत्र बनाकर आगे बड़ना चाहिए। यह उल्लेखनीय है कि डॉ. रमेश माधव समय-समय पर पाटीदार समाज के आयोजन करते रहते है जो देश व अन्य समाजों के लिए अपने आप में एक मिसाल देते है।