TIO इंदौर
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने युवाओं के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया। भीड़ को रोकने के लिए बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस ने बैरिगेड्स लगाए, लेकिन प्रदर्शनकारी उसे फांदकर भीतर घुसने की कोशिश करने लगे। इस पर पुलिस ने पहले पानी की बौछार कीं, लेकिन भीड़ के तितर-बितर नहीं होने से उन पर हलक बल प्रयोग किया।