क्या हाल रहे दिग्गजों के: जाने कौन किस सीट पर हुआ आगे और कौन गया पीछे

0
252

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के अधिकतर रुझान आ चुके हैं। कांग्रेस से सत्ता छीन बीजेपी राज्य में अपने दम पर सरकार बनाती दिख रही है। अब तक आए रुझान और नतीजों में उसने बहुमत हासिल कर लिया है। कांग्रेस 60 से 65 सीटों पर सिमटती दिख रही है। चामुंडेश्वरी सीट से सीएम सिद्धारमैया चुनाव हार गए हैं, जबकि बदामी सीट पर वह पीछे चल रहे हैं। आइए आपको बताते हैं बाकी महारथियों का क्या है हाल…
What about the recent giants: Who knows who was in the seat and who is behind
येदियुरप्पा आगे:  बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा शिकारीपुरा सीट से 24,000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।
कुमारस्वामी आगे: जेडी (एस) के प्रदेश अध्यक्ष एच डी कुमारस्वामी दोनों ही सीटों रामनगर और चन्नापटना से आगे चल रहे हैं।
कांग्रेस के मंत्री पीछे: कर्नाटक सरकार में मंत्री रामनाथ राय (बंटवाल), एच सी महदेवप्पा (टी नरसीपुरा), संतोष लाड (कलाघाटगी) और विजय कुलकर्णी ( धारवाड़ ) पीछे चल रहे हैं।
सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र आगे: वरिष्ठ बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा (शिमोगा), बीजेपी के हरतालु हलप्पा ( सागर) और मुख्यमंत्री के बेटे यतींद्र (वरूणा) आगे चल रहे हैं।
खड़गे के बेटे प्रियांक आगे: चित्तापुर सीट से मल्लिकार्जुन खड़के बेटे प्रियांक भी आगे चल रहे हैं। अलांद सीट से बीजेपी के जीएस रुकमय्या ने बढ़त कायम कर रखी है।
– हुबली धारवाड़ा सेंट्रल सीट से बीजेपी के जगदीश शेट्टार आगे चल रहे हैं। नागमंगला सीट से जेडीएस के सुरेश गौड़ा आगे चल रहे हैं। मद्दूर सीट से जेडीएस के उम्मीदवार डीसी थमन्ना आगे चल रहे हैं। होलेनारासीपुर सीट से जेडीएस के कैंडिडेट और देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना आगे चल रहे हैं।
-श्रीरंगपट्टन सीट से जेडीएस के रवींद्र श्रीकांतैया ने बढ़त बना रखी है।
-कनकपुरा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार ने बढ़त बना रखी है।
सूबे की 224 में से 222 सीटों पर हुए मतदान के लिए वोटों की गिनती चल रही है। दो अन्य सीटों पर मतदान नहीं हुआ था।