बंगाल: जाधवपुर यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों ने राज्यपाल धनखड़ को रोका, दिखाए काले झंडे

0
219

कोलकाता

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए आज फिर जाधवपुर विश्वविद्यालय पहुंचे। सोमवार की तरह आज भी छात्रों ने उनके काफिले का रास्ता रोक दिया है। जिसके कारण वह यूनिवर्सिटी के बाहर ही फंसे हुए हैं। इसके अलावा उन्हें काले झंडे दिखाए गए और उनके खिलाफ नारे लगे।

विरोध के बीच राज्यपाल ने तीन ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा, ‘जाधवपुर विश्वविद्यालय में हूं ताकि छात्रों को अपनी मेहनत का फल मिल सके और वह समाज में अपना योगदान दे सकें। दुर्भाग्य से विश्वविद्यालय के अंदर मौजूद कार्यक्रम स्थल का रास्ता बंद है। अस्वाभाविक। कार्रवाई के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। चिंतापूर्ण परिस्थिति है।’

दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘रास्ता रोकने वालों की संख्या केवल पचास के आसपास है। सिस्टम को बंधक बना लिया गया है और कार्य से जुड़े लोग अपने दायित्वों से बेखबर हैं। यह एक तरह का पतन है जो केवल अनचाहे परिणामों को जन्म दे सकता है। यहां कानून के नियम कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। यह संवैधानिक प्रमुख से संबंधित है।’