कर्नाटक में सरकार बनाने दिल्ली में बैठक आज, येदियुरप्पा में भी जाएंगे

0
228

नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव के रूझानों में बीजेपी को बढ़त के बीच पार्टी की तरफ से सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। खबरें हैं कि पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा मंगलवार शाम तक दिल्ली आ सकते हैं। वहीं दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पर संसदीय समिति की बैठक शाम को 6 बजे होने वाली है। इस बैठक में कर्नाटक के नतीजों और सरकार बनाने को लेकर चर्चा होगी।
Meetings in Delhi to form government in Karnataka today will also go to Yeddyurappa
दक्षिण का द्वार माने जाने वाले कर्नाटक में बीजेपी का कमल खिलने से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिख रहे हैं। इस बीच बीजेपी कर्नाटक के प्रभारी प्रकाश जावडेकर ने कहा कि कर्नाटक के लोग अच्छा सरकार चाहते थे, इसलिए उन्होंने बीजेपी को चुना। यह जीत पार्टी के लिए बेहद बड़ी है। कांग्रेस एक के बाद एक राज्य हार रही है और हम जीत रहे हैं।

वहीं रक्षा मंत्री और पार्टी नेता निर्मला सीता रमण ने कहा कि कर्नाटक के लोगों ने कांग्रेस की हिप्पॉक्रेसी को नकारा है, जो वोटरों से एक भाषा में बात करती है और सदन में काम में बाधा डालकर दूसरी भाषा में बात करती है। सीतारमण ने कहा कि हम कर्नाटक के सभी मतदाताओं का धन्यवाद करते हैं, उस पार्टी को चुनने के लिए जिसने विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ा।

उन्होंने कहा, ‘लोग ऐसी सरकार से तंग आ गए थे, जो कानून व्यवस्था, कृषि से जुड़ी और विकास की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही थी। इस जीत में पीएम मोदी के नेतृत्व और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति ने अहम काम किया है।’ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कर्नाटक के लोगों ने जाति से ऊपर उठकर वोट किया है।