Hero MotoCorp और Suzuki Motorcycle की बिक्री में आई गिरावट

0
449

TIO, नई दिल्ली

ऑटो सेक्टर में लगातार वाहनों की बिक्री में गिरावट देखने को मिल रही है। इसको लेकर कंपनियों ने स्टॉक खत्म करने के लिए दिसंबर माह में ग्राहकों को कई शानदार डिस्काउंट और ऑफर भी दिए। बावजूद इसके दो पहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट आई।

दिसंबर माह में देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) और Suzuki Motorcycle (सुजुकी मोटरसाइकिल) की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। इन ​कंपनियों ने अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी की है। आइए जानते हैं इनकी बिक्री दर के बारे में…

Hero MotoCorp
Hero MotoCorp ने दिसंबर माह में 6.4 फीसद की गिरावट के साथ 424,845 यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी ने एक बयान में में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी अवधि में 453,985 यूनिट्स की बिक्री की थी।

दिसंबर 2018 में 417,612 यूनिट्स की तुलना में दिसंबर, 2019 में कुल मोटरसाइकिल बिक्री 4,03,625 यूनिट्स रही, जो 3.3 फीसद कम थी। वहीं दिसंबर 2019 में 21,220 यूनिट्स की तुलना में स्कूटर की बिक्री में 41.7 फीसद की गिरावट आई जो कि पिछले साल इसी अवधि में 36,373 यूनिट्स थी।

कंपनी का कहना है कि दिसंबर के दौरान घरेलू बिक्री 5.6 फीसद घटकर 4,12,009 यूनिट्स रही जो दिसंबर 2018 में 436,591 यूनिट्स थी। वहीं बात करें निर्यात वाहनों की तो दिसंबर 2019 में 12,836 यूनिट्स के साथ 26 फीसद कम हो गया जो कि पिछले साल इसी महीने में 17,394 यूनिट्स था।

Suzuki Motorcycle  
Suzuki Motorcycle ने दिसंबर 2019 में उसकी कुल बिक्री के 52,351 इकाई रही जो एक साल पहले से हल्की कम है। कंपनी ने बीते साल 52,362 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि दिसंबर, 2019 में उसकी घरेलू बिक्री 1.1 प्रतिशत बढ़कर 44,368 इकाई रही। दिसंबर, 2018 में यह आंकड़ा 43,874 था।

एसएमआईपीएल के प्रबंध निदेशक कोइचिरो हीराओ ने कहा कि बाजार में मंदी के बावजूद वर्ष 2019 में कंपनी वृद्धि की राह पर बनी रही। उन्होंने कहा, वर्ष 2020 में प्रवेश करने के साथ, हम समय से पहले अपने सभी उत्पादों में बीएस6 (नए उत्सर्जन मानक) मानक का अनुपालन करने की ओर बढ़ रहे हैं।