TIO इंदौर
माफिया पर कार्रवाई में शनिवार सुबह इंदौर नगर निगम और प्रशासन की टीम ने गुंडे साजिद चंनवाला के श्रीनगर एक्सटेंशन स्थित रेस्टोरेंट और दुकानों को हटाने की कार्रवाई की। साजिद आगज एक चंदन नाम से एक अखबार भी निकालता है। बड़ी संख्या में यहां से दुकानें हटाई गईं। इसके साथ ही साजिद चंदनवाला के दो अवैध घरों पर भी कार्रवाई की गई।