T-20 : इंदौर के होलकर स्टेडियम में 25 महीने बाद आज भारत-श्रीलंका फिर से आमने-सामने

0
319

TIO इंदौर

भारत और श्रीलंका (India vs Sri lanka) के बीच आज इंदौर (indore) के होलकर स्टेडियम (holkar stadium) में T-20 सीरीज का दूसरा क्रिकेट (cricket) मैच खेला जाएगा. मैच शाम 7 बजे शुरू होगा.भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टी 20 भी इंदौर में 22 दिसंबर 2017 को खेला था. उसमें भारतीय टीम 88 रन से जीती थी. रोहित शर्मा (rohit sharma) ने 118 और के एल राहुल (k l rahul) ने 89 रन की पारी खेली थी.हालांकि आज के मैच में राहुल तो खेल सकते हैं लेकिन रोहित टीम से बाहर हैं. उन्हें आराम दिया गया है.

भारतीय टीम क्रिकेट टीम नए साल का आगाज टी 20 सीरीज जीतकर करना चाहती है. इसलिए वो पूरा जोर आज मैच में लगाएगी.तीन मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में बारिश के कारण रद्द हो गया था. टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला श्रीलंका से आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में है. भारतीय टीम ने जीत के साथ पिछले साल का अंत किया था. अब वो श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी 20 मुकाबला जीतकर नये साल की शुरुआत जीत के जश्न के साथ करना चाहेगी.आईसीसी टी 20 रैंकिंग में इस समय भारतीय टीम 5 वें जबकि श्रीलंका 7वें स्थान पर है.

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को होगा फायदा
होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस का बड़ा महत्व होगा.सर्द मौसम में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है. रात 9 बजे के बाद ओस गिरने की वजह से गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण मुश्किल होगा. क्रिकेट विशेषज्ञों के मुताबिक मैच में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.चीफ पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान का कहना है कि ये विकेट बल्लेबाजों को सपोर्ट करेगा. हमारी कोशिश है कि पूरे 40 ओवर तक पिच एक जैसा व्यवहार करे.

ओस से बचाव
ओस का असर कम करने के लिए तीन दिन से घास पर एंटी ड्यू केमिकल का छिड़काल किया जा रहा है. साथ ही सुपर सॉपर मशीनों से नमी सुखाई जा रही है. इसके अलावा 50 ग्राउंड्स मैन को भी तैनात किया गया है जो मैच के बीच बीच में मैदान को सुखाने का काम करते रहेंगे.

इंदौर के नितिन मेनन थर्ड अंपायरभारत श्रीलंका मुकाबले के दौरान फील्ड अंपायर अनिल चौधरी और सी शमशुद्दीन अंपायरिंग करेंगे. जबकि थर्ड अंपायर इंदौर के नितिन मेनन रहेंगे. अंतर्राष्ट्रीय अंपायर नितिन मेनन नवंबर में भारत और बांग्लादेश के बीच इंदौर टेस्ट मैच में फोर्थ अंपायर थे. मैच रैफरी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड बून होंगे. सोमवार को डेविड बून और अंपायरों ने पिच और मैदान का निरीक्षण किया. चौथे अंपायर इंदौर के वीरेन्द्र शर्मा होंगे.डक वर्थ लुइस मैनेजर अमित पारखे और मीडिया बॉक्स स्कोरर मयंक थनवार और दत्ता वराट होंगे.

स्टेडियम के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
होलकर स्टेडियम में आज भारत और श्रीलंका के बीच मैच के लिए डेढ़ हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.हॉर्स फोर्स भी तैनात रहेगी. सौ हाई डेफिनेशन कैमरों से सुरक्षा की निगरानी की जाएगी.मैच में करीब 2 घंटे पहले यानी 5 बजे से रेसकोर्स रोड के दोनों लेन पर ट्रैफिक रोक दिया जाएगा. शाम 7 बजे मैच शुरू होगा इसलिए दर्शकों को भी 5 बजे से ही स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा.वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था बाल विनय मंदिर श्री गोविंदराम सेक्सरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस और पंचम की फेल मैदान में होगी.

भारत vs श्रीलंका
भारत
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर.
श्रीलंका
लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डीसिल्वा, वानिंधु हसरंगा, निरोशन डिक्वेला (विकेटकीपर), ओशदा फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, दानुष्का गुनातिलका, लारिरू कुमारा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, भानुका राजपक्षे, कुसन रजिता, लक्षन संदकन, दासुन सनाका, इसरू उडाना.