भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहला वन-डे आज, रोहित-वॉर्नर के बीच कड़ी होड़

0
249

स्पोर्ट्स डेस्क

श्रीलंका से टी-20 सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया अलग प्रारूप और अपेक्षाकृत मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मैदान में उतरेगा। तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को यहां हो रहा है। भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की गुत्थी अब तक उलझी है।

रोहित शर्मा का एक छोर संभालना तय है जबकि दूसरे छोर से फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल और अनुभवी शिखर धवन के बीच कड़ी होड़ है। हालांकि कप्तान विराट कोहली ने यह संकेत दिए हैं कि शिखर और राहुल दोनों को अंतिम एकादश में शामिल करने के लिए वह खुद निचले बल्लेबाजी क्रम में उतर सकते हैं। दो मजबूत टीमों के बीच इस होने वाली इस हाईवोल्टेज सीरीज में रोमांच अपने पूरे शिखर पर पहुंच सकता है।

अगर मौजूदा फॉर्म को मानक माना जाता है तो राहुल इस दौड़ में धवन को पीछे छोड़ देंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया केखिलाफ सीमित ओवरों के क्रिकेट में धवन का रिकॉर्ड शानदार है। दोनों टीमों के बीच वनडे प्रारूप के विश्व कप में पिछले मुकाबले के दौरान धवन ने शतक जड़कर भारत की जीत में भूमिका निभाई थी।

हालांकि इस मुकाबले को सात से अधिक महीने बीत चुके हैं और तब से धवन चोटों से परेशान रहे हैं। धवन इस दौरान खराब फॉर्म से भी जूझते रहे लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पिछले टी-20 में उन्होंने अर्द्धशतक जड़ा। विश्व कप के दौरान धवन की मौजूदगी में राहुल चौथे नंबर पर खेल रहे थे लेकिन इस क्रम पर श्रेयस अय्यर केउम्दा प्रदर्शन से वानखेड़े स्टेडियम में धवन या राहुल में से एक को ही अंतिम एकादश में जगह मिलेगी।