TIO
ब्लॉगर एसोसिएशन की बैठक कंट्री साइट मीडोस पर हुई। जिसमें भोपाल के ब्लॉगर्स ने भाग लिया। संस्था की कोफाउंडर मुद्रा केसवानी ने आए ब्लॉगरों को ब्लॉगिंग में होने वाली नई-नई जानकारियां दी। इस दौरान मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी करने के साथ-साथ कई गेम्स भी खेले गए।
कंट्री साइट मीडोस के आॅनर शांतानु ने संक्रांति का स्पेशन मैन्यू प्रस्तुत किया। जैसे सरसो का साग, मक्के की रोटी, खिचड़ी, तिल के लड्डू, पापकॉर्न, राजमा चावल इत्यादि। इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लॉर्ग्स में भाग लेने वालों में दिव्या, केविन, श्रैयस, रेचल, योगिता, अकांंक्षा, तृप्ति व उनके फोटोग्राफर्स पाटर्नर इंस्ट्राग्रामर भोपाल की टीम भी मौजूद थी। कार्यक्रम के अंत में मुद्रा केसवानी ने आने वाले समय में ब्लॉगर्स एसोसिएशन द्वारा की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी।