आईएमएफ का अनुमान 4.8 फीसदी रहेगी जीडीपी, कांग्रेस बोली अब गीता पर हमला करेगी भाजपा

0
202

नई दिल्ली

मोदी सरकार को अतंरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से बड़ा झटका लगा है। आईएमएफ के अनुमान के अनुसार 2019-20 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की बढ़त दर केवल 4.8 प्रतिशत रहेगी। आईएमएफ के इस अनुमान के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम और पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल का कहना है कि मोदी सरकार के मंत्री अब आईएमएफ और मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ पर हमला करेंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम ने ट्वीट करके कहा, ‘सबसे पहले नोटबंदी की निंदा करने वालों में आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ एक थीं। मुझे लगता है कि हमें आईएमएफ और डॉक्टर गीता गोपीनाथ पर मोदी सरकार के मंत्रियों के हमले के लिए खुद को तैयार करना चाहिए। तमाम कोशिश के बावजूद जीडीपी 4.8 फीसदी रहेगी। अगर यह और भी कम हो जाए तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा। आईएमएफ के रिएलिटी चेक में 2019-20 में ग्रोथ रेट 5 फीसदी से कम 4.8 फीसदी होगी।’

वहीं वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, ‘आईएमएफ ने 2019 के लिए भारत की जीडीपी को घटाकर 4.8 प्रतिशत कर दिया है। इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था नीचे जाएगी। पूरे भारत में युवा और बूढ़े (जिन्हें अपने पहने हुए कपड़ों से नहीं पहचाना जा सकता) प्रदर्शन कर रहे हैं। वह बताते हैं कि मोदी और शाह की जोड़ी भारतीय लोकतंत्र को कमजोर कर रही है।’