प्रयागराज
माघ मेला में मौनी अमावस्या पर संगम में भोर से ही स्नान शुरू हो गया है। पुण्य की डुबकी लगाने के लिए लाखों श्रद्धालु रात में संगम क्षेत्र में पहुँच गए थे। स्नान घाट श्रद्धालुओं से फूल हैं। लगातार उद्घोषणा की जा रही है कि स्न्नान करने के बाद श्रद्धालु तुरन्त घाट छोड़ दें। घाटों पर जल पुलिस भी नावों पर तैनात है।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए छह सेक्टर में बसे मेला क्षेत्र के पांच पांटून पुलों पर यातायात वन-वे करते हुए वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। मेला प्रशासन की ओर से एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के संगम पर डुबकी लगाने का अनुमान है।