ग्वालियर
सेंट्रल जेल में एक कैदी का पेड़ पर लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया। कैदी पॉक्सो एक्ट में सुधार गृह में बंद था। बालिग होने पर 3 जनवरी को सुधार गृह से सेंट्रल जेल भेजा गया था। पुलिस ने पीएम के लिए लाश भेज दी है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में 3 जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया है। आला पुलिस अधिकारियों को कहना है कि ये खुदकुशी है वहीं परिवार वालों का आरोप है कि कैदी को मारकर पेड़ पर लटका दिया गया है।