अब दिल्ली पहुंचा कोरोनावायरस? तीन संदिग्ध लक्षण वाले मरीज आरएमएल में भर्ती

0
234

नई दिल्ली

चीन में फैले कोरोनावायरस के लक्षण भारत में भी दिखने प्रारंभ हो गए है। मुंबई, राजस्थान, मोहाली और बिहार के बाद अब दिल्ली में भी तीन संदिग्ध मरीजों की पहचान हुई है। ऐसे संदिग्धों को इलाज के लिए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल (आरएमएल) लाया गया है। कोरोनावायरस के मरीजों के लिए आरएमएल प्रधान सेंटर होगा, वहां मरीजों के इलाज की तैयारी पूरी कर ली गई है।

आरएमएल अस्पताल में तीन संदिग्ध मरीजों को भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रशासन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि तीनों मरीजों को पिछले कुछ दिनों में चीन से भारत आए हैं और तीनों मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे है।

डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ मिनाक्षी भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल में कोरोनोवायरस के तीन संदिग्ध मामले सामने आए हैं। रोगियों को आगे के उपचार के लिए अलग-थलग रखा गया है।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आरएमएल में आइसोलेशन वॉर्ड बनाया गया, जहां पर आठ बेड रिजर्व रखे गए हैं। सोमवार को अस्पताल में इलाज की तैयारी को लेकर नैशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की टीम ने दौरा किया। वहीं, एम्स में भी आइसोलेशन वॉर्ड बनाया गया है।

आरएमएल अस्पताल के वॉर्ड पांच को कोरोनावायरस के लिए रिजर्व आइसोलेशन वॉर्ड के तौर पर तैयार किया गया है। यहां पर दो क्यूबिकल हैं, जिसमें चार-चार बेड हैं। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इस वायरस के जो मरीज आ रहे हैं, उनके खून की जांच पुणें में हो रही है।

अधिकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर भी आरमएएल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम चीन से आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग कर रही है। अच्छी बात यह है कि अभी तक इस वायरस का कोई पॉजिटिव केस भारत में नहीं आया है।