TIO
नागरिकता विवाद के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ BJP नेता शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि दुनिया की कोई भी ताकत Citizenship Amendment Act (CAA) के अमलीकरण में बाधा नहीं बन सकती है। उन्होंने इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी पर कहा कि ये श्रीराम और हनुमान हैं।
बुधवार को चौहान ने पत्रकारों को बताया, “विश्व में कोई भी ताकत CAA को लागू होने से नहीं रोक सकती है। मोदी जी पीएम हैं, किसी भी धमकी से नहीं डरते हैं। वह शेर हैं। अगर वह प्रभु श्रीराम हैं, तब अमित शाह भगवान हनुमान हैं।”
पूर्व CM पहले भी PM को बता चुके हैं भगवानः शिवराज इससे पहले भी पीएम मोदी को भगवान बता चुके हैं। 23 दिसंबर, 2019 को राजस्थान के जयपुर में एक जन सभा में उन्होंने सीएए को लेकर कहा था- नरेंद्र मोदी उनके लिए भगवान बन कर आए हैं, जो प्रतातिड़ थे और नर्क की जिंदगी जी रहे थे। भगवान ने जीवन दिया, मां ने जन्म दिया और मोदी जी ने फिर से जिंदगी दी है।
गृह मंत्री भी रुख कर चुके हैं साफः देश भर में विभिन्न जगह CAA, NRC और NPR को लेकर हो रहे विरोध के बीच गृह मंत्री अमित शाह भी साफ कर चुके हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार किसी भी हालत में सीएए को वापस नहीं लेगी। जबलपुर में एक रैली के दौरान शाह ने विपक्ष (मुख्यतः कांग्रेस) से कहा था- जिसे जो करना है, वह कर ले। सरकार शरणार्थियों को नागरकिता देकर ही भरेगी।