Mahatma Gandhi Death Anniversary: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने दी बापू को श्रद्धांजलि

0
308

नई दिल्ली

आज पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है। 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले ट्विटर के जरिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ने राष्ट्रपिता को नमन किया था। जहां राष्ट्रपिता ने कहा कि बापू हमारे लिए बिना शर्त दूसरों से प्यार करने का मंत्र छोड़कर गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें नमन किया।

 

राष्ट्रपति भवन ने ट्विटर पर लिखा, ‘शहीद दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। अपने अंतिम बलिदान में गांधीजी ने हमारे लिए एक अनुस्मारक छोड़ा: बिना शर्त प्यार, खासतौर से दूसरों के लिए। मुझे विश्वास है, हममें से कई लोग गांधीजी के सच्चे संदेश की खोज करेंगे।’

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। पूज्य बापू के व्यक्तित्व, विचार और आदर्श हमें सशक्त, सक्षम और समृद्ध न्यू इंडिया के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे।’

गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘महात्मा गांधी जी के विचार आज भी उतने ही शाश्वत हैं जितने दशकों पहले थे। उन्होंने न सिर्फ भारत बल्कि समूचे विश्व को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। स्वच्छ भारत के गांधी जी के सपने को आज साकार करने का काम मोदी जी ने किया है। गांधी जी को कोटि-कोटि नमन।’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण एवं नमन करता हूं। जिस सपनों के भारत के निर्माण की उन्होंने कल्पना की थी उसके निर्माण के लिए हम सब प्राण पण से काम कर रहे हैं। अंत्योदय यानि समाज की अंतिम सीढ़ी पर खड़े व्यक्ति का विकास, यही हमारी नीति और संकल्प है।’