TIO भोपाल
भोपाल के पैथोलॉजिस्ट की एक आमसभा होटल शुभ इन में आयोजित की गईं। इस मीटिंग में भोपाल के 50 से अधिक पैथोलॉजिस्ट ने भाग लिया। इस मीटिंग में नई कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। इस दौरान कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से डॉ.वीके त्रिचल को अध्यक्ष व डॉ. रमेश माधव को सचिव चुना गया।
अन्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ. स्नेहाचौबल उपाध्यक्ष, डॉ. सुरेश कुमार कोषाध्यक्ष, डॉ. अपूर्व त्रिपाठी सह सचिव तथा कार्यकारिणी सदस्य डॉ. आरके निगम, डॉ. पारस कोठारी, डॉ. पुनीत टंडन, डॉ. नीतू कुमार, डॉ. विवेक शुक्ला एवं डॉ पीएस जादव चुने गए। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. नील कमल कपूर एवं डॉ. रिंनी मलिक प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी विभाग गांधी मेडिकल कॉलेज विशेष रूप से उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुरेश कुमार ने एवं धन्यवाद डॉ. अर्चना श्रीवास्तव द्वारा दिया गया।