नई दिल्ली
बजट सत्र में आज फिर हंगामे के आसार हैं। विपक्ष जहां सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। वहीं भाजपा संसदीय दल की बैठक कर रही है। जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी। कल विपक्ष ने संसद लोकसभा में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा का उनके दिल्ली में दिए बयान को लेकर विरोध किया था। आज भी दोनों सदनों में हंगामे के आसार लग रहे हैं।
एक देश, एक चुनाव को लेकर भाजपा सांसद ने दिया नोटिस
भाजपा सांसद सरोज पांडे ने राज्यसभा में एक देश, एक चुनाव को लेकर शून्यकाल में नोटिस दिया है।
भाजपा सांसद ने दिया नोटिस
भाजपा सांसद आरके सिन्हा ने राज्यसभा में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की आड़ में भारत विरोधी प्रचार को लेकर शून्यकाल में नोटिस दिया है।
आप सांसद ने राज्यसभा में दिया नोटिस
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा के शून्यकाल में 2012 के दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले के दोषियों की जल्द से जल्द मौत की सजा देने के लिए नोटिस दिया है।