ऐश्वर्या से कियारा तक, करीना-करिश्मा के भाई अरमान जैन की शादी में बीटाउन दीवाज का ग्लैमरस अंदाज

0
995

TIO MUMBAI

करीना कपूर और करिश्मा कपूर के कजिन अरमान जैन अपनी गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं।   मुंबई में इस कपल की ग्रैंड वेडिंग में बीटाउन के बड़े-बड़े सितारे शिरकत करते दिखे। बात करें फैशन की तो सभी का स्टाइल यहां एक से बढ़कर एक नजर आया।

करीना कपूर कजिन की शादी में खूबसूरत येलो साड़ी पहनकर पहुंचीं। इस साड़ी के पल्ले पर गोल्डन लहरिया और ओवरऑल पोलका डॉट्स डिजाइन थी। बेबो ने इसके साथ बेहद सेक्सी गोल्डन ब्लाउज पहना था।

उन्होंने अपने बालों को जूड़े में स्टाइल किया था, जिस पर गजरा भी सजाया गया था। करीना ने जूलरी को मिनिमम रखते हुए कान में बस बड़े डैंगलर्स और एक हाथ में गोल्ड कड़े पहने थे।

करिश्मा कपूर यकीनन नैचरल ब्यूटी हैं और पिंक सिल्क साड़ी उनकी इस खूबसूरती में चार चांद लगाती दिखी। करीना से उलट करिश्मा ने अपने ब्लाउज को सिंपल डिजाइन करवाया था।

गले में उन्होंने एक लॉन्ग नेकपीस और चोकर नेकलेस पहना था। उन्होंने कानों में मैचिंग ईयररिंग्स पहने थे। ओवरऑल लुक कुछ ऐसा था कि करिश्मा ग्लो करती दिख रही थीं।

दुनिया की सबसे सुंदर महिलाओं में से एक मानी जाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन अरमान जैन की शादी में अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ पहुंचीं।