भोपाल। पुराने शहर में बच्चों और महिलाओं के लिए समर कैंप चल रहा था। जिसकी आर्गनाइजर नताशा जैन और महक सोगानी और साथ में एक क्रिएटिव टीम थी। जिसमें बच्चों को ड्राइंग और पेंटिंग, डांस, इंग्लिश स्पोकन, कैलिग्राफी व अन्य कई कोर्स कराए जा रहे थे। यह कैंप बाल मुकुंद की बगिया में आयोजित किया गया था।
Skin of children in camps, Natasha and Mehk in summer camps to save children’s art
नताशा और महक ने बताया कि बच्चों में भारी उत्साह था और साथ ही साथ अभिभावक भी काफी उत्साहित थे। कैंप के अंतिम दिन एक सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी बच्चों ने अपने-अपने परफार्मेंस दिए, जो सराहनीय थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शशी कुमार केसवानी फाउंडर प्रीटी पेटल्स साथ में अंकित जैन और गौरव भी उपस्थित थे।
साथ ही साथ समाज के कई लोग भी उपस्थित थे, सभी लोगों ने कार्यक्रम को खूब सराहा। इस अवसर पर राहुल, परिणिता, खुशबू, नेहा, पूजा, वैष्णवी, क्रिस, सोनम व राशि उपस्थित थे। सभी बच्चों को सर्टिफिकेट बांटे गए व टॉपर बच्चों को मैडल भी दिए गए।