TIO भोपाल
मध्य प्रदेश में शीतलहर की वजह से कई शहरों में तापमान लगातार गिरता जा रहा है। सोमवार सुबह भी ठंडी हवाओं और तापमान गिरने से लोग कंपकपाते रहे। पचमगढ़ी में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया, उमरिया में 4.5 डिग्री, रायसेन और बैतूल में 5.2 डिग्री, ग्वालियर में 6.3 डिग्री, भोपाल में 9.9 डिग्री, इंदौर में 11 डिग्री, जबलपुर में 7 डिग्री, दतिया में 6.1 डिग्री, खरगोन में 7.2 डिग्री, राजगढ़ में 8.5 डिग्री।
कई शहरों में तापमान 5 से 10 डिग्री के बीच रहा। उधर रविवार को उत्तर-पश्चिमी बर्फीली हवा के कारण मध्य प्रदेश के इंदौर, बैतूल छिंदवाड़ा समेत कई शहरों में कोल्ड-डे रहा। वहीं, शिवपुरी में सीवियर कोल्ड डे रहा। जबकि राजधानी भोपाल समेत कुछ शहरों में कोल्ड-डे जैसे हालात रहे। इन शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से. से नीचे रहा। अधिकतम तापमान भी सामान्य से 2 से 3 डिग्री से. तक कम रहा। धूप के बावजूद ठंड महसूस की गई। वहीं रीवा, जबलपुर, सिवनी, सागर, बैतूल, धार, खरगौन जिले में शीतलहर का प्रभाव रहा।
भोपाल में राजस्थानी हवाओं ने बढ़ाई ठंड, दो डिग्री गिरकर 8.1 पर आया न्यूनतम पारा
राजस्थान की तरफ से आ रही उत्तरपश्चिमी सर्द हवाओं ने भोपाल के वातावरण में रविवार को ठंडक बढ़ा दी। सुबह व शाम को अधिक ठंड महसूस की गई। भोपाल में कोल्ड-डे की स्थिति रही। न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री से 8.1 डिग्रीसे. पर पहुंच गया। इसमें 2.1 डिग्रीसे. की गिरावट आई है। धूप के कारण अधिकतम तापमान 22.3 डिग्रीसे. से बढ़कर 23.1 डिग्रीसे. पहुंच गया। राजधानीवासियों को रविवार को तेज सर्दी का सामना करना पड़ा। शनिवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में मामूली बढ़त हुई। लेकिन बहुत ज्यादा राहत नहीं मिल मिली। दिन में भी लोग सर्दी से बचने के लिए धूप का आनंद लेते नजर आए। शाम 4 बजे के बाद से फिर हवा की रफ्तार बढ़ी और ठंड का एहसास अधिक होने लगा। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि कोई सिस्टम नहीं है और मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाओं का असर बना रहेगा। हवा की रफ्तार भी बढ़ सकती है। ऐसा हुआ तो ठंड का असर बढ़ेगा, लेकिन यह ज्यादा समय तक अस्थाई नहीं रहेगी। मंगलवार से राहत मिलना शुरू हो जाएगी। न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगेगी।
इंदौर में सोमवार सुबह भी ठंड का कहर जारी रहा, सर्द हवाओं से लोग ठिठुरते रहे। इसके पहले रविवार के दिन धूप भी निकली और आसमान भी साफ रहा था, इसके बाद तेज हवाओं ने शहर में तेज ठंडक का अहसास करवाया। इंदौर में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 22.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री रहा जो कि सामान्य रहा। मौसमविदों के मुताबिक सोमवार से शहर के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। इंदौर में इस सीजन में पहली बार रविवार को कोल्ड डे रहा, जबकि जनवरी माह में तीन दिन सीवियर कोल्ड और दो दिन कोल्ड डे की स्थिति बनी थी।