सीएस अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में दिल्ली सीएम से आज होगी पूछताछ

0
212

नई दिल्ली। चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश पर हुए कथित हमले के मामले में पूछताछ का नोटिस मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुलिस को जवाबी चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने कहा है कि वह चाहते हैं कि जांच के दौरान पूरी कार्रवाई की विडियो रेकॉर्डिंग हो। उन्होंने पुलिस से कहा है कि अगर इसमें उन्हें कोई आपत्ति है, तो वह अपने स्तर पर विडियो रेकॉर्डिंग कराने का इंतजाम करें और ऐसे में पूछताछ के बाद उसकी एक कॉपी उन्हें भी मुहैया कराएं। बता दें कि शुक्रवार को केजरीवाल से पूछताछ होगी।
In connection with the case of CS Anshu Prakash, Delhi CM will be questioned today
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को सीएम को नोटिस भेजकर कहा था कि वह शुक्रवार की सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए अपने घर या दफ्तर में मौजूद रहें। इसके जवाब में सीएम ने सिविल लाइंस थाने के एसएचओ को चिट्ठी लिखकर कहा है कि उनके पहले से कुछ कार्यक्रम तय हैं, इसलिए वह सुबह 11 बजे नहीं मिल सकेंगे।

उन्होंने पुलिस से कहा है कि वह सुबह के बजाय शुक्रवार की शाम 5 बजे उनके कैंप आॅफिस में आ जाएं। सीएम का यह आॅफिस सिविल लाइंस स्थित उनके आवास पर ही बना हुआ है, जहां वह हर हफ्ते आम लोगों से मिलकर उनकी शिकायतें सुनते हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच अधिकारी ने केजरीवाल का अनुरोध स्वीकार कर लिया है और अब उनसे शुक्रवार शाम 5 बजे पूछताछ की जाएगी।

विडियो रिकॉर्डिंग तो होगी, पर कॉपी नहीं मिलेगी
सीएम के साथ शुक्रवार शाम होने वाली पूछताछ की विडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल का बयान सीआरपीसी के सेक्शन 161(3) के तहत दर्ज दिया जाएगा, जिसमें यह प्रावधान है कि लिखित में बयान दर्ज करने के साथ-साथ अगर पुलिस को जरूरत महसूस होती है तो वह पूछताछ की प्रक्रिया की अलग से विडियो रिकॉर्डिंग कर सकती है।

पुलिस सूत्रों ने यह भी कहा कि सीएम भले ही इस मामले में सीधे तौर पर आरोपी ना हों लेकिन चूंकि पूरा घटनाक्रम उनकी मौजूदगी में और उनके घर पर हुआ है, इसलिए पूछताछ की इस प्रक्रिया की अपने स्तर पर विडियो रिकॉर्डिंग कराने के लिए वह अधिकृत नहीं है और ना ही पुलिस उन्हें इसकी इजाजत देगी। इसके अलावा सूत्रों ने यह भी साफ कर दिया है कि सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत दर्ज किए गए बयान या विडियो रिकॉर्डिंग की कॉपी उन्हें देना जरूरी नहीं है।