रीवा में देर रात घर में लगी आग से सिलेंडर फटा; माता-पिता समेत 2 बच्चों की मौत

0
294

TIO रीवा

सिटी कोतवाली इलाके के तरहाटी में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब ढाई बजे घर में आग लगने से माता-पिता समेत 2 बच्चों की जलकर मौत हो गई। घटना की जानकारी लोगों को उस वक्त लगी, जब रसोई गैस सिलेंडर में धमाका हुआ। पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है।

नगर पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि तरहटी मोहल्ले स्थित एक मकान में रहीश खटिक (48) अपनी पत्नी गुडिया (45) और दो बच्चे लड़की श्रेजल (16) और लड़का साहिल (14) के साथ कल रात घर पर सो रहे थे। तभी सिलेंडर से हुए विस्फोट में चारों की जलकर मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि पहले एक सिलेंडर फटा, इसके बाद दूसरे सिलेंडर के साथ ही फ्रिज का कंप्रेशर भी फट गया। इस घटनाक्रम में जहां परिवार के सभी सदस्यों की मौत घटना स्थल पर हो गयी, वहीं विस्फोट से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय भेजवा दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में विस्फोट के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

बताया जा रहा है कि रहीस के घर में जिस वक्त आग लगी, तब नीचे की मंजिल पर रहने वाले उनके चचेरे भाई परिवार समेत घर पर नहीं थे। अभी ये पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी। जबकि पड़ोसियों का कहना है कि रहीस का परिजन से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस का कहना है कि हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जाएगी।