सोना तस्करी: पुरानी फिल्मों में बताए तरीकों से भी आगे निकले तस्कर; अब अंडरगारमेंट, पेट, अटैची के हैंडल, हथौड़ी में छिपाकर ला रहे सोना

0
447

TIO इंदौर 

स्मगलर अब पुरानी फिल्मों में दिखाए तस्करी के तरीकों से भी आगे निकल चुके हैं। इसका इस बात से पता चल रहा है कि सोने पर आयात ड्यूटी बढ़ने के बाद देशभर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। इंदौर में भी दुबई फ्लाइट शुरू होने के बाद तस्कर पेट के अंदर कैप्सूल में, मिक्सर, स्पीकर के पार्ट्स के अंदर, हथौड़ी के कुंदे में सोना छिपाकर लाते पकड़े गए हैं। जब इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू नहीं हुई थी, तब घरेलू फ्लाइट में सोना विमान के फ्लश, सीट के पीछे छिपाकर लाते तस्कर पकड़ाए हैं।

  •  अंडरगारमेंट में : मुंबई में केन्या का एक व्यक्ति अंडरवियर में सोना लाते पकड़ा जा चुका है। एक महिला भी चेन्नई में अंतरवस्त्र में सोने की चेन छिपाकर लाई।
  •  सेलफोन, इंडक्शन कुकर : चेन्नई में कस्टम विभाग ने कार्गो विमान में मोबाइल के अंदर भरा सोना पकड़ा था। एक एयरपोर्ट पर इंडक्शन कुकर मेंं  सोना पकड़ाया था। मुंबई में दो एलईडी टीवी के अंदर छिपाकर रखा चार किलो सोना कस्टम विभाग ने पकड़ा था।
  •  साबुन में : मंगलूर में यात्री चार साबुन में 800 ग्राम सोना छिपाकर लाया था।
  •  हथौड़ी के अंदर भी ला रहे : इसी माह इंदौर एयरपोर्ट पर दुबई के एक यात्री द्वारा लाई गई हथौड़ी में 696 ग्राम सोना मिला था। दिल्ली में यात्री को स्टेपल पिन के साथ पकड़ा। यह सोने की थीं।
  •  इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के पार्ट्स में : वाशिंग मशीन, स्पीकर, मिक्सर, ज्यूसर के पार्ट्स के अंदर सोना लाया जाता है। सोने को स्टील के मैटल से ढंक दिया जाता, जिससे स्कैनर एकदम से पकड़ नहीं पाता।
  •  पेट के अंदर : सोने को एक्वारेजिया केमिकल में घोलकर कैप्सूल में भरा जाता है। यह कैप्सूल पेट में छिपाकर स्मगलिंग की जाती है। ऐसा मामला इंदौर समेत कई एयरपोर्ट पर पकड़ा जा चुका।
  •  रजाई पर बने फूलों में सोना : जयपुर में कस्टम अधिकारी ने एक रजाई जांची जिसके किनारे पर सुनहरी कढ़ाई थी। कढ़ाई से बने फूलों के नीचे सोना भरा हुआ था।
  •  खजूर के बीज में : पुणे में शारजाह से आया यात्री खजूर के बीज में 408 ग्राम सोना छिपाकर रखा था। कोच्चि में भी एक यात्री अल्फांसो आम के अंदर सोना छिपाकर लाता पकड़ाया था।
  •  पानी की बोतल के नीचे, ढक्कन में सोना : मुंबई में 21 लोगों को पकड़ा था, जो जेद्दा से आ रहे थे। इन लोगों ने पानी की बोतल के नीचे पेंदे में और इसके ढक्कन में सोना छिपा रखा था।
  •  चॉकलेट सिरप : मंगलूर में ही एक यात्री अमेरिकन चॉकलेट सिरप की बोतल में सोने को पावडर के रूप में मिलाकर लाया था।
  •  बच्चोें के डायपर में : एयरपोर्ट पर महिला बच्चे को पहनाए डाइपर में सोना छिपाकर लाती पकड़ाई।
  •  नंगे पैर आया, तलवे में छिपा था सोना : मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों ने एक यात्री को देखा जो नंगे पैर था। जांच की तो देखा कि उसने दोनों पैरों के तलवे पर सोना टेप से चिपका रखा था।