इंदौर। भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह ने देवास के खातेगांव में तीन बत्ती चौराहे पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में चौथी बार भाजपा 200 सीटें पार कर सरकार बनायेगी।
Rakesh Singh’s confidence: Bole-Vis will cross 200 seats in election
राकेश सिंह ने कहा कि, “विधानसभा चुनाव में हमारे सामने कोई चुनौती नहीं है। चुनाव हमारे लिए चुनौती नहीं, अवसर है क्योंकि हमारी सरकार ने जनकल्याण के इतने काम किए हैं कि कार्यकर्ता विश्वास के साथ जनता के बीच जाएंगे और चौथी बार भी जनता के विश्वास से अबकी बार 200 पार करेंगे।”
बता दें कि राज्य में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं और विधानसभा में भाजपा के 165 विधायक है। भाजपा ने इस बार नारा दिया है, अबकी बार 200 पार। उसी के आधार पर जीत के दावे किए जा रहे हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष इंदौर से होशंगाबाद के लिए रवाना हुए। इंदौर में खजराना गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर होशंगाबाद जाते वक्त रास्ते में उनका कई स्थानों पर कार्यकतार्ओं ने जोरदार स्वागत किया गया।
खातेगांव के तीन बत्ती चौराहा पर राकेश सिंह ने कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे पास देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व है जो आज पूरे विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं। अमित शाह जैसे कुशल रणनीतिकार और प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसा नेतृत्व हमें मिला है। कार्यकर्ता अपनी मेहनत के बूते मिशन 2018 और 2019 को साकार करेंगे।”
इंदौर में दर्शन के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के निवास पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया। उनके साथ पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता, प्रदेश महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर मौजूद थे।