नई दिल्ली
दिल्ली में बीते तीन दिनों में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है जबकि कुल 189 लोग घायल हैं। तीन दिन के बाद आज दिल्ली में हालात सामान्य हैं, लेकिन कुछ इलाकों से छिटपुट पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राजधानी के हालात को चिंताजनक बताते हुए गृहमंत्री को सेना बुलाने के लिए खत लिखा है। केंद्र सरकार ने हालात को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी अब एनएसए अजित डोभाल को सौंप दी है।
दिल्ली के कई इलाकों में हो रहा फ्लैग मार्च
दिल्ली के कई इलाकों शांति व्यवस्था कायम करने के लिए सुरक्षा बल फ्लैग मार्च कर रहे हैं।
मरने वालों की संख्या हुई 20
जीटीबी अस्पताल के एमडी सुनील कुमार ने जानकारी दी है कि मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।
केजरीवाल ने सेना बुलाने को लिखा खत
केजरीवाल ने बुधवार को एक ट्वीट के माध्यम से बताया कि वह पूरी रात बड़ी संख्या में लोगों के संपर्क में रहे। यह स्थिति तनावपूर्ण है। सभी उपायों के बाद भी पुलिस स्थिति को नियंत्रण नहीं कर पा रही है। सेना को बुलाया जाना चाहिए और कर्फ्यू लगाना चाहिए। मैं इसके लिए गृहमंत्री को पत्र लिख रहा हूं। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है और वरिष्ठ अधिकारियों को दिल्ली हिंसा से जुड़ी याचिका की सुनवाई के दौरान उपस्थित रहने के लिए कहा है।