नई दिल्ली
दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में अब शांति का माहौल है। हालांकि इन इलाकों में भारी मात्रा में सुरक्षा बल अब भी तैनात हैं। लोगों की जिंदगी पटरी पर आने के साथ ही उनका दर्द भी सामने आ रहा है। वहीं हिंसा में आप पार्षद की भूमिका को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी सामने आ गए हैं। हिंसा में मरने वालों की संख्या अब तक 39 हो चुकी है। दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में मरने वालों की संख्या 35 होने के साथ ही कुल मृतकों की संख्या 39 हो गई है।
राष्ट्रीय महिला आयोग आज जाएगी जाफराबाद
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा अपनी टीम के साथ दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाके का दौरा करेंगी।
जुमे की नमाज के लिए धारा 144 में चार घंटे की ढील
जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस ने हिंसाग्रस्त इलाकों में धारा 144 में चार घंटे की ढील दी है, जिससे लोगों को सहुलियत हो सके। वहीं दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर ओपी मिश्रा ने चांद बाग में कहा कि दुकानों के खुलने का मतलब है कि अब हालात सामान्य हो रहे हैं। इस इलाके में कल से ही ऐसा माहौल है। हमारा फोकस इसी बात पर है कि जो लोग यहां रह रहे हैं उनकी जिंदगी पटरी पर आए। उन्होंने आगे कहा कि लोगों को अपनी गंगा-जमुनी तहजीब को दोबारा जिंदा करना चाहिए। हमने यहां अमन कमेटी की बैठकें की हैं। साथ ही लोग सही तरीके से मस्जिद में नमाज अदा कर सकें इसका भी इंतजाम किया है।
संजय सिंह ने कहा भाजपा के इन नेताओं पर भी हो एफआईआर
आप सांसद संजय सिंह ने भड़काऊ भाषण के लिए कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। संजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली जल गई 38 लोगों की जान चली गई दुकान मकान जलाए गए हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘भड़काऊ बयान देने वाले कपिल मिश्रा प्रवेश वर्मा अनुराग ठाकुर पर एफआईआर करो, भाजपा और केंद्र सरकार पूरी बेशर्मी के साथ दंगा भड़काने वालों के साथ खाड़ी है कब होगी इन दंगाईयों पर एफआईआर?’
मनोज तिवारी बोले- दोगुनी सजा मतलब ताहिर के आका को भी मिले कड़ी सजा
भीम आर्मी समर्थकों की ओर से हुआ था पहली बार पथराव, मिले अहम सुराग
भीम आर्मी ने सीएए के विरोध में 23 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया था। बंद के दौरान समर्थक जगह-जगह झंडे व भड़काऊ भाषण देते घूम रहे थे। हिंसा की शुरुआत भीम आर्मी के समर्थकों की ओर से हुई थी। पहली बार पथराव उन्हीं की ओर से किया गया था। ये खुलासा दिल्ली पुलिस और स्पेशल ब्रांच की जांच में हुआ है। इसके अलावा भीम आर्मी के समर्थकों ने मालवीय नगर में हौजरानी में हंगामा करने का प्रयास किया था। पुलिस ने समय रहते हुए माहौल को संभाल लिया था।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक बजे ट्वीट कर समर्थकों को दोपहर करीब तीन बजे मौजपुर चौक पहुंचने को कहा था। यहां पर कपिल मिश्रा भड़काऊ भाषण दे रहे थे। उस समय भीम आर्मी के 15 से 20 समर्थक वहां से गुजरने लगे।
दिल्ली में हिंसाः गोली चलाने वाला शाहरुख अभी भी फरार, परिवार भी लापता
जाफराबाद में हुए उपद्रव के दौरान सरेआम पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानने और आठ राउंड गोलियां चलाने वाला आरोपी शाहरुख अभी भी फरार है। शुरुआत में पुलिस अधिकारियों ने दावा किया था कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन बृहस्पतिवार को पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी अभी भी फरार है। लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। शाहरुख अपने पूरे परिवार के साथ फरार है।