उज्जैन में सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक सहित चार को कांग्रेस से निकाला

0
329

TIO उज्जैन

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थन करने के कारण शहर कांग्रेस ने सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक राजेंद्र भारती सहित चार कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव संजय ठाकुर, पूर्व पार्षद दिलीप परमार व सिंधिया समर्थक सदस्य उमेश सेंगर को भी पार्टी से तत्काल प्रभाव से निकाल दिया गया है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी ने बुधवार को ये निष्कासन आदेश जारी किए। इसकी सूचना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व मुख्यमंत्री कमलनाथ तथा प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया को दी गई है।

उल्‍लेखनीय है कि शाजापुर एवं आगर जिले में सिंधिया समर्थक कोई भी विधायक नहीं है। वर्तमान में दोनों जिलों की दो सीट कांग्रेस के कब्जे में है जबकि तीसरी सीट पर निर्दलीय विधायक काबिज हैं, जो कांग्रेस खेमे से ही है। शाजापुर विधायक व जलसंसाधन मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा कमलनाथ व दिग्गी खेमे से माने जाते हैं। इसी प्रकार कालापीपल विधायक कु णाल चौधरी भी कमलनाथ व दिग्गी खेमे से हैं।

सुसनेर विधायक राणा विक्रमसिंह ने निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ा था और अच्छे वोटों से जीत हासिल की थी। सरकार बनाने में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है और वे मुख्यमंत्री कमलनाथ के नजदीकी माने जाते हैं। शुजालपुर व आगर विधानसभा में भाजपा नेेताओं ने जीत हासिल की थी। हालांकि , आगर विधायक मनोहर ऊंटवाल के निधन से यह सीट खाली है।

आगर से सिंधिया फेंस क्लब के सतीश शास्त्री ने इस्तीफा सोशल मीडिया पर वायरल किया। आगर से फिलहाल एक ही कांग्रेसी के इस्तीफा देने की खबर सामने आई हैं।