राजस्थान में ट्रक और जीप की टक्कर में 11 लोगों की मौत, तीन घायल

0
371

जोधपुर

राजस्थान में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जोधपुर जिले के बालोतरा-फलौदी राजमार्ग पर एक ट्रेलर ट्रक और जीप की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में तीन लोग घायल हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में चार पुरुष छह महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।

हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची शेरगढ़ पुलिस ने क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों में फंसे मृतकों और घायलों को बाहर निकाला। घायलों को स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे के शिकार हुए लोगों में एक नवविवाहित जोड़ा भी बताया जा रहा है।

इससे पहले आठ मार्च को राजस्थान में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई थी और 32 लोग घायल हो गए। जोधपुर-जयपुर राजमार्ग पर बिनवास गांव के पास एक ट्रक और बस में हुई भिड़ंत के बाद बस में सवार दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। जोधपुर पुलिस ने यह जानकारी दी।

वहीं, अजमरे जिले में अजमेर-जयपुर हाईवे पर एक बस पलट गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। साथ ही 18 लोग घायल हो गए, घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल थीं।