देश में कोरोनावायरस से पांचवीं मौत राजस्थान में, 24 घंटे चलने वाली जिस मुंबई को आतंकी घटनाएं और तेज बारिश नहीं रोक सकी, उसकी रफ्तार पर कोरोना ने ब्रेक लगा दिया

0
270
  • सोशल मीडिया पर कोरोना के मरीज होने की अफवाह फैलाने वाले को जेल
  • ओंकारेश्वर मंदिर दर्शनार्थियों के लिए बंद, महाराष्‍ट्र से बसों की आवाजाही रोकी, ट्रेनें निरस्‍त

नई दिल्ली

देश में कोरोनावायरस से पांचवीं मौत राजस्थान में हुई है। शुक्रवार को 69 साल के इटली के नागरिक ने दम तोड़ दिया। वे यहां 17 लोगों के समूह में भारत घूमने अाए थे। संक्रमितों की संख्या भी आज तेजी से बढ़ी है और यह 205 हो गई है। महाराष्ट्र में 3, उत्तर प्रदेश में 4, तेलंगाना में 2, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में 1-1 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि राज्य में लॉकडाउन किया जा सकता है। मुंबई में दो मरीज वेंटीलेटर पर हैं। उनकी हालत नाजुक है। कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन जहां मुस्तैद है और संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है वहीं गोटेगांव में पुलिस ने कोरोना के दो मरीज होने की अफवाह फैलाने वाले एक युवक को भी जेल भेज दिया है। देश में संभवत: यह पहली कार्रवाई है जबकि प्रशासन ने कोरोना की अफवाह फैलाने वाले को चंद घंटो में ही ढूंढकर न केवल गिरफ्तार किया बल्कि जेल भेजा।

आलीराजपुर : दो राज्यों में आवाजाही रोकी

जिले की सोंडवा तहसील के कई गांव महाराष्ट्र और गुजरात की सीमा से सटे हैं। इन प्रांतों में नर्मदा डूब क्षेत्र के ग्रामीण बोट, नाव और डोंगी आदि की मदद से आवागमन करते हैं। प्रशासन ने वायरस संक्रमण को देखते हुए अब बोट-नाव आदि से इन प्रांतों मे जाने पर रोक लगा दी है। गुजरात से आने-जाने वाली बसों की जांच की भी जा रही है।

 

वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शनार्थियों का प्रवेश 20 से 31 मार्च तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। 23 मार्च को अमावस्या पर नर्मदा स्नान के लिए जुटने वाली भीड़ को रोकने के लिए बाहरी लोगों का प्रवेश भी निषेध रहेगा।  श्रीजी मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मंदिर में पूजा-अर्चना पूर्ववत जारी रहेगी। मंगलवार को भारतीय पुरातत्व विभाग ममलेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित कर चुका है। इंदौर और खंडवा तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं को मोरटक्का में ही रोक दिया जाएगा।

खरगोन : महाराष्ट्र सीमा सील

खरगोन जिले से लगने वाली महाराष्ट्र सीमा चित्तौड़गढ़-भुसावल राजमार्ग स्थित शेरी नाका को सील कर दिया गया है। महाराष्ट्र की बसें भी प्रवेश नहीं कर सकेंगी। वहां से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने धारा 144 के तहत गुरुवार को आदेश जारी किए। इस सीमा से उत्तर और दक्षिण के कई प्रांतों से बड़ी संख्या में लोडिंग वाहन प्रदेश में आते हैं, इसलिए यहां पुलिस चौकी की स्थापना और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

राजस्थान: गुरुवार को जयपुर में एक दंपती में कोरोना का सैंपल पॉजिटिव मिला है। दोनों को आईसोलेशन में रखा गया है। ये 17 मार्च को स्पेन से दुबई होते हुए दिल्ली पहुंचे थे। इसके बाद दोनों 18 मार्च को टैक्सी से जयपुर पहुंचे। इनके साथ ही दो ड्राइवरों और होटल स्टाफ के 4 लोगों को भी होम आइसोलेशन में रखा गया है।

उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक अमिता उपरेती ने कहा कि भारतीय वन सेवा के दो ट्रेनी अफसर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट एकेडमी और फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
प.बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि केंद्र सरकार से पर्याप्त मदद नहीं मिल रही है। राज्य सरकार संकट का सामना अपने दम पर कर रही है। उन्होंने यह बात गुरुवार को राज्य सचिवालय में अस्पताल के प्रतिनिधियों की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को दो लाख मास्क और 30 हजार ग्लब्स उपलब्ध कराए जाएंगे। 10 हजार थर्मल स्कैनर औश्र 300 वैंटिलेशन मशीन का ऑर्डर दिया गया है। सरकारी मेडिकल स्टाफ के हर कर्मचारी को पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा।

दिल्ली: दिल्ली में सभी रेस्टोरेंट 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। टेक-अवे और होम डिलीवरी होती रहेगी। 31 मार्च तक एजुकेशन इंस्टीट्यूट भी बंद रहेंगे। अब एक जगह 20 से ज्यादा लोग नहीं जुट सकेंगे। पहले यह संख्या 50 तय की गई थी।
पंजाब: यहां गुरुवार को संक्रमण से 70 साल के व्यक्ति की मौत हो गई थी। देश में यह कोरोनावायरस से मौत का चौथा मामला है। तीन अन्य मौतें दिल्ली, तेलंगाना और महाराष्ट्र में हुई हैं।

प्रधानमंत्री की अपील- इस रविवार घर से न निकलें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से ऐसा भी लग रहा है जैसे हम संकट से बचे हुए हैं, सब कुछ ठीक है। वैश्विक महामारी कोरोना से निश्चिंत हो जाने की ये सोच सही नहीं है। पीएम ने लोगों से अपील की कि वे ‘जनता कर्फ्यू’ लगाएं। इसके तहत रविवार यानी 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक देशवासी जनता कर्फ्यू का पालन करें। इसका मतलब है कि जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू। उन्होंने कहा कि यह कोरोना जैसी लड़ाई के लिए भारत कितना तैयार है, यह देखने-परखने का भी प्रयास होगा। जनता कर्फ्यू की कामयाबी और इसके अनुभव हमें आने वाली चुनौतियों के लिए भी तैयार करेंगे। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि रविवार शाम 5 बजे अपने-अपने घरों में ताली बजाकर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर एक दूसरे का आभार जताएं और इस वायरस से लड़ने के लिए एकजुटता दिखाएं।

कांग्रेस ने कहा- हम सरकार के साथ: मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद पार्टी प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि कोरोना से लड़के लिए हम मोदी सरकार के साथ हैं।