कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उज्जैन में लगाया कर्फ्यू

0
387
  • मध्य प्रदेश में कोरोना के 14 केस / आज इंदौर में 4 और उज्जैन में एक पॉजिटिव केस मिला, राज्य के 6 जिलों में पहुंचा संक्रमण
  • इंदाैर में ऋषिकेश से लौटे एक ही परिवार के 3 सदस्य समेत 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव
  • इससे पहले जबलपुर में 6, भोपाल, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज मिला

TIO इंदाैर

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के 5 मरीज मिले हैं, सुबह 4 बजे इसकी पुष्टि हुई है। इनमें से एक मरीज उज्जैन की है, इसके बाद उज्जैन में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इंदौर के पांच मरीजों में से तीन मरीज बॉम्बे अस्पताल, एक अरिहंत अस्पताल में और एक एमवाय अस्पताल में भर्ती है। बॉम्बे अस्पताल में एक ही परिवार के 3 लोग, जो ऋषिकेश से लौटे हैं। इसके पहले मंगलवार को ग्वालियर और शिवपुरी में कोरोना वायरस पॉजिटिव एक-एक मरीज मिले थे। इसके साथ ही जबलपुर के 6 और भोपाल के एक करोनो पॉजिटिव को मिलाकर मध्य प्रदेश में मरीजों की संख्या 14 हो गई है। ग्वालियर और शिवपुरी में कोरोना मरीज मिलने के बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है, भोपाल और जबलपुर में पहले से ही कर्फ्यू जारी है।

उज्जैन में लगाया गया कर्फ्यू

उज्जैन में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद यहां कर्फ्यू लगा दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी शशांक मिश्र ने आमजन से अनुरोध किया है कि वह अपने घरों में रहें। कोरोनावायरस ने उज्जैन में दस्तक दे दी है इसलिए सतर्कता अत्यंत ही आवश्यक है। कलेक्टर ने कहा है कि यदि किसी व्यक्ति को डॉक्टरों द्वारा होम क्वॉरेंटाइन के निर्देश दिए गए हैं तो वह इसका अनिवार्य रूप से पालन करें तथा घर में अलग कमरे में आइसोलेशन में रहे। उन्होंने कहा है कि सामान्य सर्दी खांसी के मरीज घबराएं नहीं और अपने-अपने घर में रहकर आइसोलेशन मेंटेन करें।

इंदौर में 5 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिले

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 5कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, बुधवार सुबह चार बजे इसकी पुष्टि हुई है। इनमें से तीन मरीज बॉम्बे अस्पताल, एक अरिहंत में और एक एमवायएच में भर्ती हैं। तीन मरीज एक ही अग्रवाल परिवार के हैं, ये ऋषिकेश घूमने गए थे। 5 में से 1 रानीपुर और 1 चंदन नगर क्षेत्र से है। बॉम्बे अस्पताल में एक ही परिवार के 3 लोग है। इनमें से 4 की कोई फॉरेन हिस्ट्री नहीं है। विभाग पता कर रहा है कि किसके संपर्क में आए हैं।

इंदौर के शायर डॉ राहत इंदौरी ने ट्वीट किया है कि इंदौर में मरीज़ों को आइसोलेट करने के लिए अलग कमरों की ज़रूरत हो, तो उनका मकान हाज़िर है।

  • राजभवन द्वारा 27 मार्च को आयोजित कुलपतियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस निरस्त कर दी गई है।

     

    इंदौर की मेयर रही और इंदौर चार से भाजपा विधायक मालिनी गौड़ ने अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का किया एलान।

    इंदौर के वार्डों में अस्थायी रूप से सब्जी मंडियों की अनुमति देगा निगम

    सब्जी बाजारों में भीड़ कम करने के उद्देश्य से नगर निगम सभी वार्डों में अस्थायी मंडियों लगाने की अनुमति देगा। मंगलवार रात 21 दिन के लॉकडाउन के बाद बाजारो में उमड़ी भीड़ के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। निगमायुक्त आशीषसिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया इससे बड़ी मंडियों में भीड़ कम हो सकेगी। जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे वार्डों में सुविधाजनक जगह चुनकर बताएं। इसके अलावा पहले से लग रही मंडियों की दुकानें भी पर्याप्त अंतर रखकर लगवाई जाएंगी और लोगों को दूर-दूर रखने के लिए चूने की लाइन डवलाई जाएगी।

    इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने की आम जनता से व्यवस्था बनाए रखने की अपील

    1. दूध, किराना, दवा, सब्जी, पेट्रोल आदि जैसी अत्यावश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेगी।

    2. बाहर से आने वाले लगभग 3100 लोगों को प्रशासन ने चिन्हित किया था, जिसमें प्रशासन की 150 लोगों की टीम ने लगभग 800 लोगों को घर-घर जाकर चेक भी किया। नीमच में लॉक डाउन को सख्ती से लागू करवाने के लिए कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने अधिकारियों की टीमें गठित की। सभी मुख्यालयों पर अधिकारी तैनात।

    प्रिय विधायक साथियों,

    मध्यप्रदेश विधानसभा में 27 तारीख को लेखानुदान नहीं होगा। हम ऑर्डिनेंस लाकर धन की व्यवस्था करेंगे । अभी लड़ाई सिर्फ कोराना वायरस के संक्रमण को रोकने की है । आप अपने घरों में रहकर कार्यकर्ताओं से बात करते रहिए, नागरिकों को एज्युकेट करते रहिए । कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए मैं एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दे रहा हूं । आप भी दीजिए। हम मिलकर इस महामारी को परास्त करेंगे धन्यवाद ।
    शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश