आज सुबह 3 घंटे दूध और दवा के लिए छूट, 9 बजे के बाद घर से निकले तो होगी एफआईआर

0
277

TIO ग्वालियर

 ग्वालियर. शहर में 48 घंटे का टोटल शटडाउन करने के लिए पुलिस और प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। बुधवार और गुरुवार को शहर में टोटल शटडाउन रहेगा। बुधवार सुबह 9 बजे के बाद अगर कोई भी घर से निकला तो सीधे एफआईआर की जाएगी। पुलिस टोटल शटडाउन का पालन पूरी सख्ती से कराएगी। अभी तक गली-मोहल्लों में लोग घरों के बाहर इकठ्ठे हो रहे थे, लेकिन बुधवार से गली-मोहल्लों में भी लगातार पेट्रोलिंग होगी। देर रात तक पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की बैठक चलती रही। टोटल शटडाउन से पहले पुलिस ने पूरे शहर में मंगलवार शाम को फ्लैग मार्च निकाला, टोटल शटडाउन को लेकर लगातार अनाउंसमेंट भी किया।

इंदौर में कोरोना वायरस का प्रकोप फैल रहा है। इसे लेकर वहां टोटल शटडाउन किया गया है। यानि वहां किराना से लेकर दूध, सब्जी तक की दुकानें बंद हैं। ग्वालियर के एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि यहां लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामान खरीदने की आड़ में रोज सुबह भीड़ सड़कों पर निकल रही है। इसके चलते सख्ती की जा रही है। टोटल शटडाउन में सुबह सिर्फ 9 बजे तक जरूरी सामान मिलेगा। इसके बाद लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। शहर में अतिरिक्त फोर्स लगाया जा रहा है।

सुबह 6 से 9 बजे तक मिलेगी थोड़ी ढील

– सुबह 6 बजे से शहर में पुलिस तैनात हो जाएगी। सुबह 9 बजे तक थोड़ी ढील रहेगी, लेकिन भीड़ इकठ्ठा नहीं होने दी जाएगी। 9 बजे के बाद सख्ती की जाएगी।
– शहर में 1200 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सीएसपी, टीआई अपने-अपने स्टाफ के साथ लगातार गश्त करेंगे।
– 41 पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई हैं, जो लगातार गश्त करेंगी। गली-मोहल्लों में फोर्स पैदल गश्त करेगा। गली-मोहल्लों में भी अगर लापरवाही की गई तो पुलिस का डंडा चलेगा।
– 5 गिरफ्तारी पार्टी और 5 जब्ती पार्टी बनाई गई हैं। यह अलग-अलग इलाकों में तैनात रहेंगी। जैसे ही कोई शटडाउन का उल्लंघन करेगा तो तुरंत गिरफ्तारी पार्टी गिरफ्तार करेगी और जब्ती पार्टी उल्लंघन करने वाली की गाड़ी व अन्य सामान  जब्त करेगी।
– शहर में 38 जगह चेकिंग पॉइंट लगेंगे, जहां पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

शटडाउन का सख्ती से पालन कराना है 
नवनीत भसीन,एसपी के मुताबिक, जो भी शटडाउन का उल्लंघन करेगा, उसके लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। पूरी सख्ती के साथ शटडाउन का पालन कराना है। सीधे एफआईआर के आदेश सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं।

यह जरूर पढ़ें, सुबह 9 बजे तक क्या मिलेगा, क्या नहीं 

  •  सब्जी मंडी पूर्णत: बंद रहेंगी
  •  सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल के अंदर स्थित दवा की दुकानें खुलेंगी। सिर्फ 50 दवा की दुकानें ही खुलेंगी।
  •  सुबह 6 से 9 बजे के बीच दूध और अखबार का वितरण होगा।
  •   कंट्रोल की दुकानें कल बंद रहेंगी। 2 अप्रैल से यहां खाद्यान्न वितरण किया जाएगा।
  •   होम डिलीवरी सुबह 10 बजे के बाद शुरू होगी।
  •  जो एनजीओ, समाजसेवी संस्थाएं गरीबों को खाद्य पदार्थ, राशन बांट रही हैं। वह महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह से संपर्क कर संबंधित इंसीडेंट कमांडेंट के माध्यम से अपने वाहनों से बांट सकेंगे।

यह पेट्रोल पंप खुलेंगे 

  • संस्कृति फिलिंग सेंटर, कलेक्ट्रेट के सामने
  • वैश्य एंड मुखर्जी पेट्रोल पंप, रेलवे स्टेशन के पास
  • यश ऑटो, गोला का मंदिर
  • पुलिस वेलफेयर, बहोड़ापुर
  • इंदू फिलिंग सेंटर, गुड़ा-गुड़ी का नाका
  • डबरा ऑटो, डबरा बस स्टैंड
  • धनीराज पेट्रोलियम, भितरवार
  • शीतला फिलिंग सेंटर, घाटीगांव
  • केएल पेट्रोलियम, ग्वालियर-डबरा बायपास