भड़काऊ मैसेज भेजने पर युवक गिरफ्तार, किराना दुकानें खोलने पर 9 लोग गिरफ्तार

0
475

TIO इंदौर

कोरोना के संक्रमण को लेकर भड़काऊ मैसेज करने वाले एक युवक को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया।  क्राइम ब्रांच एएसपी के अनुसार, वाट्स एप ग्रुप पर भड़काऊ मैसेज करने वाले आरिफ (26) पिता कल्लू निवासी अशरफी कॉलोनी खजराना को पकड़ा है। उसके खिलाफ खजराना में केस दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने वाट्स एप ग्रुप एडमिन प्रकाश पटेल, आरोपी जुबेर और एक अन्य ग्रुप के एडमिन को भी आरोपी बनाया है। दोनों फरार हैं।

वहीं, पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अपुष्ट खबर या अफवाह पर भरोसा नहीं करें। आपके संज्ञान में कोई ऐसा आपत्तिजनक मैसेज आता है, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति प्रभावित होती हो तो इंदौर पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 7049124444 और 7049124445 पर सूचना दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

खजराना और एमआईजी पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान दुकानें खोलने वाले नौ लोगों पर कार्रवाई की। एमआईजी टीआई के अनुसार, किराना दुकानें खोलने पर विकास वर्मा, उमेश वर्मा और मनोज निगम तीनों निवासी नेहरू नगर को गिरफ्तार किया। खजराना टीआई ने फल, सब्जी बेचने और दुकानें खोलने पर आमीन मोहम्मद निवासी सम्राट नगर, रफीक खान निवासी हिना कॉलोनी, मंसूर शाह निवासी हिना कॉलोनी, बाबू खान निवासी बाबा की बाग, साबिर हुसैन निवासी गांधी ग्राम कॉलोनी और आदिल मंसूरी निवासी अशर्फी नगर को गिरफ्तार किया।