कोरोनावायरस की वजह से मध्यप्रदेश में 36 साल के युवक की मौतमें 36 साल के युवक की मौत

0
139

नई दिल्ली

 देश में कोरोनावायरस की वजह से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को तीन लोगों की मौत हुई। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में 36 के कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। इसके साथ राज्य में मौत का आंकड़ा 9 पहुंच गया है। राजस्थान के बीकानेर में आज सुबह 60 साल की महिला की कोरोना की वजह से मौत हो गई। वहीं,  कर्नाटक में 75 साल के एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वह बागलकोट का रहने वाला था। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार सुबह मौत की जानकारी दी। पीड़ित कारोबारी था और उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। उसके पॉजिटिव निकलने के बाद पूरे परिवार की स्क्रीनिंग की गई, लेकिन सभी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। इस मौत के साथ राज्य में मरने वालों का आंकड़ा चार हो गया है।

देश के 6 राज्यों में शुक्रवार को 13 मौतें हुईं। इनमें गुजरात में दो, आंध्र प्रदेश में एक, महाराष्ट्र में छह, तेलंगाना में दो, हिमाचल में एक और दिल्ली में दो मौतें शामिल हैं। इस तरह देश में अब तक 94 मौतें हो चुकी हैं।