गुना में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज

0
191

TIO गुना

गुना में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। चांचौड़ा थाना पुलिस ने दोनों पर अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है।  नीमच में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं जिसमें आम लोगों का घरों से निकलना प्रतिबंधित किया गया है। उक्त लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर थाना नीमच कैंट द्वारा एक बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 44 सीए 3199 में घूमते हुए आरोपी सतीश पिता राधेश्याम मारु उम्र 23 वर्ष निवासी उदय विहार कॉलोनी, गौतम पिता विजेंद्र बैरागी 25 साल निवासी बगीचा नंबर 10, महेश पिता बाबूलाल उम्र 27 साल निवासी अंबेडकर कॉलोनी, रवि पिता रमेश चंद्र उम्र 25 साल निवासी महाराणा बंगला नीमच, ललित पिता विनोद लखेरा उम्र 21 वर्ष निवासी राजीव नगर नीमच को धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया गया है। थाना कैंट में अपराध क्रमांक 189 धारा 188 भादंवि का पंजीबद्ध किया गया है।