- कोरोना संक्रमितों की अर्थी काे कंधा भी नसीब नहीं
TIO भोपाल
- लॉकडाउन का 14वां दिन है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों के मामलों में इजाफा हो रहा है। अब तक 268 संक्रमित मरीज पाए गए हैं, इनमें 14 की मौत हो चुकी है। भोपाल के पुराने शहर में सोमवार देर रात लॉकडाउन का पालन करवा रहे दो पुलिसकर्मियों को बदमाशों ने चाकू मार दिए। इंदौर में आज से और सख्ती बरती जाएगी। प्रशासन ने सब्जी खरीदने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। अब सब्जी खरीदने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इधर, कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद उनकी अर्थी को कंधा भी नसीब नहीं होने के मामले सामने आए। उज्जैन और भोपाल में संक्रमितों का अंतिम संस्कार कोरोना योद्धाओं ने किया। इससे पहले छिंदवाड़ा में भी अर्थी को कंधा देने वाला नहीं मिला था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के सभी जिलों में टोटल लॉकडाउन का आदेश दिया गया है।
भोपाल में मंगलवार सुबह कोरोना के 12 नए केस सामने आए, इनमें 5 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी हैं और 7 पुलिस कर्मचारी और उनके परिवार के लोग हैं। अब राजधानी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 75 हो गई। इसमें स्वास्थ्य विभाग के ही केवल 34 केस आ चुके हैं। भोपाल में आज टोटल लॉकडाउन का दूसरा दिन है। यहां आम लोगों को जरूरी सामान मिलना बंद हो गया है। किराना और दूध की सप्लाई भी बाधित हुई है। पुराने शहर में सोमवार रात दो पुलिसकर्मियों को चाकू मारने की घटना के बाद अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। बताया जा रहा है कि इंदौर की तरह भोपाल में भी हमला करने वालों पर रासुका लगाई जाएगी। लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि घर से बाहर भी निकले तो गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह घटना तलैया थाना क्षेत्र के इतवारा इलाके की है। यहां जनसंख्या घनत्व ज्यादा होने के चलते संक्रमण फैलने की आशंका अधिक है। ये वे इलाके हैं जहां निजामुद्दीन की मरकज से आईं जमातों का मूवमेंट था।
प्रदेशभर में टोटल लॉकडाउन होगा, मुख्यमंत्री ने गिरफ्तार कर जेल भेजने के आदेश दिए
- प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए टोटल लॉकडाउन होगा। आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। अगर कोई कोरोना संक्रमण को छिपाता है या जांच में सहयोग नहीं करता तो यह गंभीर अपराध होगा। ऐसे लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करें और जेल भेजें। यह निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाहर से आए कुछ लोगों की वजह से भोपाल में समस्याएं बढ़ी हैं। हमें हर हाल में भोपाल को हॉटस्पॉट बनने से रोकना होगा। भोपाल में सोमवार को आदेश का पालन न करने वाले 630 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
इंदौर: आज से दुकानों, सब्जी ठेलों से खरीदारी की तो जेल जाएंगे
कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस मंगलवार से सख्ती करेगी। पुलिस की गाड़ियां शहर में घूमेंगी। जो व्यक्ति बिना काम बाहर घूमता मिलेगा, किराना की दुकान खुली रखेगा या सब्जियां बेचता मिलेगा, उसे गिरफ्तार किया जाएगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि जो इन दुकानों या ठेलों से खरीदारी करेगा, उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इसके लिए कलेक्टर मनीष सिंह ने सांवेर रोड स्थित श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय के प्रथम तल को 30 दिन तक अस्थायी जेल घोषित किया है। किराना की दुकानें खोलने, सब्जियां बेचने पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। शहर में 60 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की है। तिलक नगर पुलिस ने भी कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर छह पर केस दर्ज किया। इंदौर में अब तक 151 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यहां इस महामारी से मरने वालों की संख्या 13 हो गई है। एक अच्छी खबर भी आई। सोमवार को कोरोना से जंग जीतकर 11 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। इनमें 10 तो अरबिंदो हॉस्पिटल में भर्ती थे, जबकि एक मेल नर्स एमआर टीबी अस्पताल में।उज्जैन: टीआई और महिला संक्रमित
उज्जैन में दो और मरीज कोरोना संक्रमित पाए हैं। भोपाल से सोमवार को 32 रिपोर्ट आई। इसमें नीलगंगा टीआई और 65 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई। टीआई के अंबर कॉलोनी में ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने की आशंका है। यहां कोरोना से संतोष वर्मा की मौत के बाद इस क्षेत्र को कोरोना प्रभावित क्षेत्र घोषित किया था। यहां पर टीआई की ड्यूटी थी। वहीं, दूसरी पॉजिटिव महिला की रविवार को इंदौर के एक निजी अस्पताल में मौत हो चुकी है। उसके परिवार के लोग 12 दिन पहले इंदौर में रिश्तेदार से मिलने गए थे। आशंका है कि वहीं से महिला संक्रमित हुई है क्योंकि जिस रिश्तेदार के यहां मिलने गए थे, वे भी पॉजिटिव पाए हैं। उज्जैन में अब 10 संक्रमित हो गए हैं। मरने वालों का आंकड़ा 4 पर पहुंच गया है।
भोपाल और उज्जैन की कहानियां: जब अंतिम समय अपनों ने छोड़ा साथ.
- कोरोना महामारी के चलते जीते जी तो छोड़िए मरने के बाद भी अपने साथ छोड़ने लगे हैं। कोरोना पॉजिटिव सलमा बी (65) की मौत के बाद रविवार को यही स्थिति बनी। कब्रिस्तान में उन्हें दफनाने के लिए कोई जाने को तैयार नहीं था। भतीजे ने अस्पताल की एंबुलेंस के ड्राइवर गोमे व स्वीपर डॉगर की मदद से शव को दफनाया। सलमा बी ने शादी नहीं की थी। परिवार में 17 सदस्य हैं। कोरोना से मौत के कारण सभी ने दूरी बना ली। वहीं, भोपाल में रविवार देर रात कोरोना संक्रमण से मृत नरेश खटीक का सोमवार सुबह छोला विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। विडंबना यह रही है कि उनकी न अर्थी काे कंधा मिल सका, न कोई अंतिम क्रिया हो पाई। पत्नी विजया भी अंतिम दर्शन नहीं कर पाई। उन्हें नर्मदा अस्पताल से प्लास्टिक किट बैग में पैक डेथ बॉडी एम्बुलेंस से उतारते वक्त के चंद सेकंड के लिए दिखाई गई। इससे पहले छिंदवाड़ा में भी कोरोना संक्रमित की मौत के बाद परिजन अंतिम दर्शन तक नहीं कर सके थे। न ही कोई अर्थी को कंधा दे सका था। युवक का पिता कोरोना पाॅजिटिव होने से अस्पताल में भर्ती है। जबकि पत्नी और बच्चे इंदौर में रहते हैं।
खरगोन: सेंधवा के 3 पॉजिटिव मरीजों के साथ 25 लोगों ने यात्रा की थी
सऊदी अरब की धार्मिक यात्रा में खरगोन जिले से 25 यात्री शामिल हुए थे। ये लोग सेंधवा में कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों के साथ थे। सभी ने 15 दिन तक सफर में साथ खाना-पीना किया। यात्रा से 13 मार्च को लौट आए थे, लेकिन सेंधवा के 3 यात्रियों में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने से यहां हड़कंप है। रविवार को कसरावद के 3 यात्रियों के होम आयसोलेट होने के बाद यह खुलासा हुआ। इनकी हिस्ट्री लेने के बाद धीरे-धीरे खुलासा होता जा रहा है। जिले में सऊदी अरब से लौटे यात्रियों के आंकड़े बढ़ने की संभावना है।भिंड: युवा क्रिकेट खिलाड़ी की मौत, कोरोना संक्रमण की आशंका
ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल लाए गए भिंड के युवा किक्रेट खिलाड़ी गौरव सिंह राजावत (24) की इलाज के दौरान मौत हो गई। फूप निवासी गौरव को कोरोनावायरस का संक्रमण होने की आशंका है। डॉक्टरों के मुताबिक गौरव के प्लेटलेट काफी कम थे और वह कोमा में था। गौरव की कोरोना संदिग्ध की तीसरी मौत है। हालांकि अभी गौरव के कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। डॉक्टर आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि दिमागी बुखार आने से माैत हुई है।मुरैना: दुबई से लौटने की बात छिपाने पर कोरोना संक्रमित युवक पर एफआईआर
दुबई से लौटने के बाद खुद को होम क्वारैंटाइन में रखने के बजाय पारिवारिक कार्यक्रम आयोजित करने वाले कोरोना पॉजीटिव युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आए जिन 16 लोगों के सैंपल 2 दिन पहले भेजे गए थे, उनमें से 9 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 7 सैंपल खराब होने की वजह से दोबारा जांच के लिए ग्वालियर भेजे जाएंगे। सोमवार को संक्रमित युवक के रिश्तेदार और उसके संपर्क में आए 22 रिश्तेदारों को जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया। शहर से पूरी तरह से अलग-थलग वार्ड क्रमांक 47 में घरों में कैद लोगों के सामने राशन और रसोई के सामान का संकट खड़ा हो गया है। सरकारी अफसरों के निर्देश पर जो मोबाइल बैन वार्डों में पहुंच रही है, वह राशन की आपूर्ति नियमित नहीं कर पा रही है।मप्र में 268 कोरोना संक्रमित
मध्य प्रदेश में 268 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें इंदौर 151, भोपाल 75, मुरैना 12, जबलपुर 8, उज्जैन 8, खरगोन 4, बड़वानी 3, ग्वालियर, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2, विदिशा में एक संक्रमित मिला। अब तक इंदौर में 10, उज्जैन में 3, भोपाल, छिंदवाड़ा, खरगोन में एक-एक की मौत हो गई। इसमें इंदौर 11, जबलपुर 3, भोपाल 2, शिवपुरी और ग्वालियर में एक-एक मरीज स्वस्थ्य होने पर घर भेज दिया गया।