इंदौर के चंदन नगर में पुलिस पर पथराव, 5 गिरफ्तार

0
788

TIO इंदौर

चंदन नगर में पुलिस पर पथराव के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार सुबह एक और व्यक्ति की मौत की जानकारी सामने आई है। इंदौर मेडिकल कॉलेज डीन ने इसकी पुष्टि की है, इसको मिलाकर इंदौर में अब तक 16 मौत हो चुकी है। उज्जैन में आज सुबह दो और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ग्वालियर में आज से टोटल लॉकडाउन शुरू किया गया है। उधर होशंगाबाद में मुख्यालय में निवास नहीं करने वाले 2 तहसीलदारों को नोटिस दिया गया है।

उज्जैन में दो और पॉजिटिव मिले, अब तक 15

उज्जैन में कोरोना संक्रमण के दो और नए मामले सामने आए हैं।‌ कोटमोहल्ला निवासी जिस महिला की संक्रमण से मौत हुई थी, उसके दो स्वजनों में इसकी पुष्टि हुई है। अब तक 15 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से पांच की मौत हो गई है। प्रशासन ने पांच इलाकों को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर बड़े पैमाने पर सर्वे शुरू किया है।

इंदौर के चंदन नगर में पुलिसकर्मियों पर पथराव, 5 गिरफ्तार

इंदौर के चंदन नगर इलाके में मंगलवार शाम दो पुलिस‍कर्मियों पर पथराव की घटना सामने आई है। इसको लेकर 6 आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है, जिसमें से 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक दो पुलिसकर्मी इलाके में लॉकडाउन के दौरान गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक वैन देखी जिसमें कई लोग बैठे हुए थे। जब उनसे पूछताछ की गई तो पुलिसकर्मियों से विवाद करने लगे और फिर पथराव शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई।

होशंगाबाद मुख्यालय में निवास नहीं करने वाले 2 तहसीलदारों को नोटिस

होशंगाबाद कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर जीपी माली ने कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए कोई ठोस कार्रवाई न करने, मुख्यालय पर उपस्थित नहीं रहने एवं पदीय दायित्वों का निर्वहन में गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर होशंगाबाद के तहसीलदार शहरी आलोक पारे व तहसीलदार बाबई निधि चौकसे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत सभी जिला अधिकारियों व उनके अधीनस्थ अमले को मुख्यालय पर ही रहने के पूर्व में निर्देश दिए हैं। उक्त निर्देशों का उल्लंघन करने वाले अधिकारी/ कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।