देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 5194, अब तक 149 की मौत

0
451

नई दिल्ली

देश में संपूर्ण लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आज पुणे में दो लोगों की मौत हुई है। साथ ही आंध्र प्रदेश में 15 और राजस्थान में पांच नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 773 नए मामले सामने आए हैं और 35 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 5194 हो गई। जिसमें से 4643 सक्रिय हैं, 401 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 149 लोगों की मौत हो चुकी है।

लॉकडाउन बढ़ाने के लिए पुदुचेरी के सीएम ने दी सहमति

पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने कहा कि मेरी सरकार लॉकडाउन का विस्तार करने के लिए प्रधानमंत्री को लिखने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कोरोनो वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को खुद को आइसोलेट करना ही एकमात्र उपाय है।

सेना के कमांडरों का अर्द्धवार्षिक सम्मेलन स्थगित

भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी की वजह से भारतीय सेना ने 16 अप्रैल से होने वाले सेना कमांडरों के अर्द्धवार्षिक सम्मेलन को स्थगित कर दिया है। चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस)  की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में भारत और आसपास के कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर संभावित बिंदु के साथ सुरक्षा स्थिति पर चर्चा होनी थी।

आंध्र प्रदेश में 15 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 329 हुई

आंध्र प्रदेश के नोडल अधिकारी अर्जा श्रीकांत ने बताया कि मंगलवार शाम छह बजे से आज सुबह नौ बजे तक राज्य में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें नेल्लोर  और कृष्णा के छह-छह और चित्तूर के तीन मामले शामिल हैं। इसी के साथ राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 329 हो गई है, इसमें छह लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और चार लोगों की मौत हो गई है।

मुंबई के धारावी में दो नए मामले, नौ हुई संक्रमितों की संख्या

देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 के पार हो गई है। वहीं, धारावी के मुकुंद नगर और धनवाड़ा चौल में एक-एक नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद धारावी में संक्रमितों की संख्या नौ हो गई है। यह महाराष्ट्र के लिए बड़ी चिंता की बात है क्योंकि धारावी एशिया का सबसे बड़ा झुग्गी बस्ती इलाका है।

देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 5194 हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 773 नए मामले सामने आए हैं और 35 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 5194 हो गई है। जिसमें से 4643 सक्रिय हैं, 401 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 149 लोगों की मौत हो चुकी है।

ड्यूटी से नदारद रहने वाले सात डॉक्टरों और तीन नर्सों के खिलाफ एफआईआर

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव कार्य में जानबूझकर नदारद रहने वाले डॉक्टरों और अन्य स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। नरसिंहपुर के एसपी डॉ. गुरु करण सिंह ने बताया कि ड्यूटी से नदारद रहने वाले सात डॉक्टरों और तीन नर्सों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। अपराध सिद्ध होने पर छह माह से तीन साल तक की सजा हो सकती है।

राजस्थान में पांच नए मामले, संक्रमितों की संख्या 348 हुई

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं। ये मामले बीकानेर, बांसवाड़ी और जयपुर में मिले हैं। ये सभी पहले से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 348 हो गई है।

पुणे में दो लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 10 हुई

पुणे क्षेत्र के संभागीय आयुक्त दीपक म्हैसेकर ने बताया कि पुणे के ससून जनरल अस्पताल में कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। इसी के साथ शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है।