TIO SPECIAL, BHOPAL
कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में प्रशासनिक अमले की यह परीक्षा की घड़ी है कि वे कैसे सीमित संसाधन के साथ इस जंग में लड़े और विजयी हों। इस दौर में उन अफसरों की भी परीक्षा है जो वर्षों से मलाईदार पोस्टिंग लेकर बैठे हैं। अब उन्हें अपना काम भी दिखाना होगा। साथ ही सरकार को इस बात की भी परीक्षा करना होगी कि जो अफसर अपनी काबिलियत बताकर शानदार पोस्टिंग पाते रहे क्यो वे इस योग्यता हैं भी की नहीं। इसलिए सरकार को एक मॉनिटरिंग सिस्टम भी रखना चाहिए, ताकि वे देख सके कि जो उन्हें संकटमोचक बनाकर मैदान में उतार रहे हैं, उन्होंने लोगों की जान का कितना संकट दूर किया या फिर वे सिर्फ मलाईदार पोस्टिंग लेते रहे। मलाईदार पोस्टिंग का यह सिलसिला भोपाल के मंत्रालय से लेकर इंदौर-भोपाल जैसे कई जिलों तक फैला है।
इंदौर और भोपाल में कोरोना से सर्वाधिक संक्रमित मरीज मिलने से सरकार की चिंता बढ़ गई है। इन दोनों ही जिलों के कलेक्टर ने उनके जिलों में अतिरिक्त अफसरों की तैनाती की मांग की थी। इसके बाद इंदौर में 9 और भोपाल में तीन अफसरों की तैनाती की गई है। जिन अफसरों को तैनात किया गया है उनमें तीन अफसर फिलहाल क्वॉरेंटाइन में चल रहे हैं इसलिए इस अवधि के समाप्त होने के बाद वे अपने तैनाती स्थल पर आमद देंगे। सूत्रों के मुताबिक इंदौर और भोपाल कलेक्टर ने सामान्य प्रशासन विभाग और मुख्य सचिव को पत्र लिखकर विश्वव्यापी महामारी कोरोना से निपटने के लिए अतिरिक्त अमले की व्यवस्था करने की मांग की थी। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कुल 13 अफसरों की लिस्ट मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और जीएडी की प्रमुख सचिव दीप्ति गौड़ मुखर्जी को भेजी थी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इंदौर के लिए IAS अधिकारी
सहित कुल 9 अफसरों की फिलहाल तैनाती की है। इंदौर में जो अफसर तैनात किए गए हैं उनमें, उद्योग विभाग के उप सचिव चंद्रमौली शुक्ला और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों में संयुक्त | नियंत्रक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन देवेंद्र कुमार नागेंद्र, रेरा के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अभय अरविंद बेडेकर, अपर कलेक्टर राजगढ़ विशाल सिंह चौहान और अवर सचिव जीएडी शाश्वत सिंह मीणा, संयुक्त कलेक्टर देवास राजेंद्र सिंह रघुवंशी, डिप्टी कलेक्टर झाबुआ अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर अलीराजपुर अखिल राठौर और डिप्टी कलेक्टर धार भूपेंद्र रावत की सेवाएं इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह को जिला इंदौर के लिए दी है। वहीं मुख्य सचिव कार्यालय में उप सचिव आईएएस अधिकारी अरविंद दुबे और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर अवर सचिव राज्य निर्वाचन आयोग क्षितिज शर्मा और सामान्य प्रशासन विभाग पूल में पदस्थ प्रताप नारायण यादव को भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े के कार्यालय जिला भोपाल के अधीन संबंध किया है।
तीन अफसर क्वॉरेंटाइन, बाद में देंगे सेवाएं जिन IAS और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की तैनाती कोरोना से निपटने के लिए भोपाल और इंदौर में अतिरिक्त रूप से की गई है उनमें तीन अफसर फिलहाल क्वॉरेंटाइन में चल रहे हैं इन अफसरों में आईएएस अरविंद दुबे, पीएन यादव, डीके नागेंद्र शामिल हैं यह अफसर क्वारेंटाइन अवधि समाप्त होने के बाद 12,14 और 16 अप्रैल को अपने तैनाती स्थलों पर आमद देंगे।