इंदौर में 91 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 453 हुई मरीजों की संख्या

0
698

TIO इंदौर

इंदौर में मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में 91 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है, इसी के साथ शहर में मरीजों की संख्या 453 हो गई। शहर में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के मिलने का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके पहले सोमवार को 56 मरीज सामने आए थे। इसके अलावा अरबिंदो अस्पताल में भर्ती 42 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। अब तक 35 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। पॉजिटिव मरीजों में आइडीए अफसर, डीआइजी ऑफिस का पुलिसकर्मी और दो नर्स भी शामिल हैं। इनमें से एक नर्स लक्षण नजर आने के बाद भी एमवाय अस्पताल के गायनिक विभाग में ड्यूटी करती रही। रविवार को आठ मरीज जांच में पॉजिटिव आए थे। मंगलवार सुबह बड़वानी सीएमएचओ व एक स्वास्थ्य कर्मी सहित जिले में कुल 3 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें बड़वानी के दो और सेंधवा का एक मरीज है। उज्जैन में एक मरीज मिला है, यहां अब पॉजिटिव की संख्या 26 हो गई है। वहीं मंदसौर में भी एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है, जिसके बाद खिलचीपुरा इलाके को सील कर दिया गया है।

इससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि अब मरीजों की संख्या कुछ कम हो सकती है, लेकिन यह आकलन निराधार रहा। इधर, दिल्ली भेजे गए 1142 सैंपल की रिपोर्ट मंगलवार को आने की संभावना है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और मेडिकल कॉलेज ने अस्पतालों की संख्या बढ़ाने के साथ ही स्टाफ को भी अलर्ट कर दिया है ताकि पॉजिटिव मरीजों की जानकारी मिले तो उन्हें व उनके परिवार को उचित इलाज उपलब्ध कराया जा सके।

7% मरीज निकले पॉजिटिव, 362 पहुंची संख्या

13 अप्रैल तक मेडिकल कॉलेज की लैब में 207 सैंपल की जांच की गई। इसमें से 56 मरीज पॉजिटिव निकले यानी 27 फीसदी कोरोना संक्रमण की चपेट में है। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके अलावा देवास के तीन, खरगोन का एक और उज्जैन का एक व्यक्ति भी पॉजिटिव आया है। अब तक इंदौर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 362 हो चुकी है। इसमें से 35 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। इसके अलावा 13 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज की लैब में 585 नए सैंपल जांच के लिए पहुंचे हैं। इनमें से 401 सैंपल इंदौर और 184 सैंपल अन्य जिलों से मिले हैं। लगातार अलग-अलग क्षेत्रों से मिल रहे मरीजों के कारण अब 100 से भी अधिक कॉलोनियां ऐसी हो चुकी हैं जिन्हें कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। इनमें 13 मार्च को मिले मरीजों के एरिया को भी शामिल किया जाएगा। पिछले छह दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब शहर के कई हिस्सों से मरीज निकल कर सामने आने लगे हैं।

इन जगहों के मिले हैं मरीज

56 मरीजों में जवाहर मार्ग सांवेर रोड, सिलावटपुरा, चंदन नगर, उदयपुरा, टाट पट्टी बाखल, जूनी कसेरा बाखल, बिलाल मस्जिद के पास श्याम नगर, गाड़ी अड्डा, जूनी इंदौर, शिवाजी नगर, साईं अपार्टमेंट अन्नपूर्णा मेन रोड, नूरी कॉलोनी, माणिक बाग, बृजेश्वरी, अर्जुन पलटन, नीलकंठ नगर, कड़ावघाट, हाजी कॉलोनी खजराना, अहिल्या पलटन, जीवनदीप कॉलोनी, मॉडर्न विलेज, कॉलोनी, सुतार गली, नॉर्थ कमाठीपुरा, शराफत नगर, सियागंज थाना सेंट्रल कोतवाली, अशर्फी नगर, नेहरू नगर, अलपुरा, ब्रजेश्वरी मेन और टाटपट्टी बाखल के लोग शामिल हैं।

3 देवास, 1 खरगोन ओर 1 उज्जैन से भी मिला पॉजिटिव

– 144 सैंपल की रिपोर्ट आई निगेटिव

– 35 मरीजों की हुई मौत इंदौर।

खंडवा में अब तक सर्वाधिक 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 15 पर पहुंचा आंकड़ा

खंडवा की मक्का मस्जिद में कर्नाटक के जमातियों के संपर्क में आए 30 नमाजियों में से 9 और एक अन्य मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसे मिलाकर शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हो गई है। सरकार की गाइड लाइन के चलते 10 से अधिक पॉजिटिव मरीज होने पर जिला ऑरेंज से रेड जोन में पहुंच गया है। ऐसे में कर्फ्यू से राहत की उम्मीद खत्म हो गई है। सोमवार देर रात आई रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करने की तैयारी शुरू कर दी है।  सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान ने बताया कि जिले के 50 से ज्यादा सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है।

लंगर शुरू होने से दो घंटे पहले लगी लाइन, नहीं हो रहा नियमों का पालन

यह बैंक के बाहर लगी कतार नहीं है बल्कि गरीबों का पेट भरने के लिए ग्वालियर पूर्व विधानसभा के पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के निवास पर चल रहे नेकी के लंगर में मिलने वाली सब्जी पूड़ी की आस में लगे लोगों की कतार है, जो लंगर शुरू होने सै दो घंटे पहले से ही लाइन लगा कर बैठे हैं। यहां शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं हो रहा।

इंदौर में डॉक्टर के यहां काम करने वाल युवक टीकमगढ़ में निकला पॉजिटिव

इंदौर में कोरोना के संक्रमण की चपेट में आने के बाद जिन डॉ शत्रुघ्न पंजवानी की मौत हुई थी। इन्हीं डॉक्टर के यहां काम करने वाले टीकमगढ़ जिले के लमेरा गांव का युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। सूचना मिलने के बाद कलेक्टर और एसपी सहित स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंची है।