इंदौर में 117 पॉजिटिव और मिले, दिल्ली से आई रिपोर्ट, शहर में कुल 544 कोरोना मरीज

0
447
  •  भोपाल में अकेले जहांगीराबाद में एक ही दिन में 10 हजार की स्क्रीनिंग, एक हजार लाेगों के सैंपल लिए, आज दो हजार का टारगेट

TIO भोपाल

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 850 के ऊपर पहुंच गई है। दिल्ली से आई रिपोर्ट में इंदौर में एक दिन में 117 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिन्हें मिलाकर इंदौर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 544 पहुंच गया है। उधर देवास जिले के एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई। रतलाम में भी संक्रमितों की संख्या 8 पहुंच गई है, उज्जैन के नागदा से रतालम पहुंचे तीन लोग भी पॉजिटिव मिले हैं। उधर आज इंदौर, भोपाल और उज्जैन को छोड़कर प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू हो गई है। कोरोना के चलते एक दिन में 6 किसानों से ही खरीदी की जाएगी।

जहांगीराबाद कंटेनमेंट एरिया में कोरोना के कारण अब तक तीन लोगों (एस जगन्नाथ, राजकुमार यादव व अशफाक) की जान जा चुकी है, जबकि चार पॉजिटिव हैं। इस इलाके में मंगलवार को शिविर लगाकर करीब एक हजार लोगों के सुआब सैंपल लिए गए। दिनभर में 10 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई। तीनों मृतकों के संपर्क में आए 500 लोगों को शासकीय क्वारेंटाइन सेंटर में भेजने की तैयारी भी कर ली गई है। सैंपल दिल्ली भेजे जा रहे हैं, ताकि इनकी रिपोर्ट जल्द से जल्द आ सके। पुलिस, प्रशासन, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की इस पहल का यहां के रहवासियों ने ताली बजाकर स्वागत किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुघवार को 2000 सैंपल कलेक्ट करने का टारगेट रखा है।

इन चारों विभाग की 17 टीमों के 80 से ज्यादा सदस्यों ने इस क्षेत्र का हेल्थ सर्वे किया। एक किमी का दायरा पूरी तरह सील कर दिया गया। नगर निगम के 50 कर्मचारियों ने पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सुबह 11 बजे इलाके में पहुंची टीमों ने रहवासियों की इन्फ्रारेड थर्मल स्कैनर से बुखार की जांच की। सर्दी-जुकाम, बुखार, गले में खराश की शिकायत को लेकर उनसे सवाल किए गए।

इंदौर में कोरोना का कहर जारी, आंकड़ा 544 पहुंचा

इंदौर में कोरोना का कहर जारी है। दिल्ली से आई जांच रिपोर्ट के बाद शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 544 हो गई है। बुधवार सुबह स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली भेजे गए सैम्पल में से 117 पॉजिटिव आए हैं। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया ने इसकी पुष्टि की। मंगलवार रात तक शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 427 थी।

 

इंदौर में कोरोना का कहर जारी है। दिल्ली से आई जांच रिपोर्ट के बाद शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 544 हो गई है। बुधवार सुबह स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली भेजे गए सैम्पल में से 117 पॉजिटिव आए हैं। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया ने इसकी पुष्टि की। मंगलवार रात तक शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 427 थी। वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 37 पहुंच गया है। इसके पहले शहर में मंगलवार को 65 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। इंदौर की शहरी सीमाएं छोड़कर अब कोरोना वायरस ग्रामीण हिस्सों में भी तेजी से फैलने लगा है। मंगलवार को महू में 4 जमाती सहित 6 व सांवेर में एक मेडिकल संचालक के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। सांवरिया नगर के 49 वर्षीय पुरुष और सिद्धिपुरम के 56 वर्षीय मरीज की मौत भी हो गई। इस इलाके से एक ही परिवार के 10 लोग पॉजिटिव पाए गए थे।

मंगलवार को मेडिकल कॉलेज की लैब में 558 सैंपल जांच के लिए पहुंचे। इनमें से 327 सैंपल इंदौर और 231 सैंपल अन्य जिलों से प्राप्त हुए। मेडिकल कॉलेज से जारी रिपोर्ट के अनुसार अहिल्या पलटन से एक ही घर के तीन सदस्य पॉजिटिव मिले। इसमें 54 और 84 साल की दो महिलाएं और 45 साल का पुरुष शामिल हैं। इसी घर से पहले भी पॉजिटिव मरीज मिले। इसी तरह सिकंदराबाद कॉलोनी से एक ही घर के 30 और 37 साल के दो सदस्य संक्रमित पाए गए।

रतलाम। लॉक डाउन के पहले 2 सप्ताह तक सुरक्षित रहा रतलाम जिला अब कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहा है, यहां अभी तक 8 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इंदौर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद शव रतलाम लाकर दफनाने के दौरान जनाजे में शामिल मृतक का बेटा भी कोरोना संक्रमित पाया गया। मंगलवार को 6 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसमें बोहरा बाखल, जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी क्षेत्र से एक-एक मरीज शामिल है। इनमें एक युवती भी है। शहर में अभी लोहार रोड व मोचिपुरा इलाका कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। नई रिपोर्ट के अनुसार कुछ अन्य इलाके भी सील किए जा सकते हैं।

नांदलेटा गांव सील

संक्रमित पाए गए लोगों में से 3 उज्जैन जिले के नागदा के निवासी हैं जो कुछ दिनों पहले ही जिले के गांव नांदलेटा आ पहुंचे थे। यह तीनों नागदा में मिले संक्रमित के मोहल्ले से हैं। इनके रतलाम में आने की सूचना भी एसपी को मीडिया के जरिये दी गई थी, तब पूरे परिवार को क्वारन्टीन कर सेम्पल लिए गए थे।

  • शाजापुर में 6, आगर-मालवा 3 और उज्जैन में 2 नए मरीज, यहां 6 पुलिसकर्मियों ने मुंडन कराया, बोले- कोरोना का संक्रमण बालों में भी चिपकता है

उज्जैन. इंदौर में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 569 पर पहुंच गई है। दिल्ली भेजे गए 1142 सैंपल्स में 141 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा एमजीएम मेडिकल कॉलेज की जांच रिपोर्ट में पिछले 24 घंटों में इस महामारी के 65 नए मरीज मिले हैं। इनमें कुछ ऐसे मामले भी हैं, जिनमें एक ही परिवार के 3-4 सदस्य संक्रमित मिले हैं। इधर, उज्जैन में मंगलवार को दो मरीज पॉजिटिव मिले। यहां दो कोरोना संदिग्ध की मौत भी हुई है। रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में अब तक 27 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 6 की मौत और 4 ठीक हो गए हैं। वहीं, उज्जैन में 6 पुलिसकर्मियों ने काेरोना से बचाव के लिए मुंडन करवा लिया है।

जवान बोले- कोरोना का संक्रमण बालों में भी चिपकता है
इंदौर के बाद अब उज्जैन में भी पुलिसकर्मियों ने कोरोना से बचाव के लिए मुंडन कराना शुरू कर दिया। महाकाल थाना और कोतवाली थाना क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले पुलिस जवानों ने मुंडन कराया है। वे मुंडन के बाद सिर पर कैप लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों का कहना है कि कोरोना का संक्रमण बालों के माध्यम से इफेक्ट करता है, इसलिए मुंडन कराया। पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में मुंडन करवा रहे हैं। एएसआई चंद्रभानसिंह ने बताया कोतवाली थाने के पांच पुलिसकर्मियों ने मुंडन कराया है। महाकाल थाना में पदस्थ आरक्षक अवधेश सिंह ने खुद के साथ बेटे का भी मुंडन करवा दिया। बोले- जब तक कोरोना खत्म नहीं होता, इसी तरह मुंडन कराते रहेंगे।

आगर-मालवा में 3 जमाती कोरोना पॉजिटिव
मंगलवार को आगर-मालवा में 3 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले। शाजापुर में आरक्षक समेत 6 संक्रमित मिले। मंगलवार देर रात नागदा के 3 लोगों के रतलाम में कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली। ये रतलाम में इलाज कराने गए थे। इधर, उज्जैन में इंदौर के 85 साल के डॉक्टर वहीं पर मरीजों का इलाज करते हुए संक्रमित हुए थे। उनके डॉक्टर भाई आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर हैं। उन्हें इलाज के लिए उज्जैन लाया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार के सदस्यों के सैंपल लिए हैं। डॉक्टर को ऑक्सीजन पर रखा है। आगर रोड गांधी नगर के 68 साल के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनका माधवनगर अस्पताल में 2 दिन से इलाज चल रहा था।