नई दिल्ली
कोरोना वायरस संक्रमण के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के सरपंचों से संवाद कर रहे हैं। Panchayati Raj Diwas पर प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे से देश की ग्राम पंचायतों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरपंचों से बात करने से पहले दो योजनाओं की शुरुआत भी की।
केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में ग्राम पंचायतों ने अहम भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री एकीकृत ई-ग्राम स्वराज पोर्टल भी लॉन्च करेंगे जिसके जरिए ग्राम पंचायतों के विकास की योजनाएं तैयार की जा सकेंगी।
24 अप्रैल शुक्रवार को राष्ट्रीय पंचायत दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की समस्त पंचायतों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री देशभर के सरपंचों से रूबरू हो रहे हैं। वहीं माना जा रहा है कि वैश्विक आपदा कोविड-19 महामारी को लेकर वह ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने संवाद के पहले ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया साथ ही स्वामित्व योजनाओं की भी शुरुआत की।
पंचायती राज मंत्रालय के अनुसार, 24 अप्रैल को हर वर्ष राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है। ये दिन भारतीय संविधान के 73वें संशोधन अधिनियम, 1992 के पारित होने का प्रतीक है, जो 24 अप्रैल 1993 से लागू हुआ था। वहीं इस दिन को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत साल 2010 से हुई थीप्रधानमंत्री ऐसे समय पर ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे जब देश में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन लागू है।
विज्ञप्ति में कहा गया कि ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पंचायती राज मंत्रालय की अनोखी पहल है जिससे ग्राम पंचायतों को ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने और उसे लागू करने के लिए एकल स्थान मिल जाएगा। इसमें कहा गया है कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की भी शुरुआत करेंगे।