अजीब मान्यता: राजस्थान के जैसलमेर में एक गांव ऐसा जहां दूसरी पत्नी ही देती है बेटे को जन्म

0
210

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में एक गांव ऐसा भी है, जहां दो-दो पत्नियां रखने का रिवाज है। यहां के डेरासर ग्राम पंचायत की रामदेयो की बस्ती नामक गांव में हर दूसरे घर के पुरुषों की दो पत्नियां हैं। इस गांव के पुरुषों ने दो-दो शादियां की हैं और दोनों पत्नियों के साथ में ही रहते हैं। ज्यादातर पुरुषों ने दावा किया कि पहली पत्नी गर्भधारण करने में नाकाम रही या फिर बेटी को ही जन्म दिया, जिस वजह से उन्हें दोबारा शादी करनी पड़ी। वर्तमान में यह परम्परा पुरानी पीढ़ी तक ही सीमित है। नई पीढ़ी में यह ‘रिवाज’ नहीं के बराबर ही है।
Strange Recognition: A village in Jaisalmer in Rajasthan, where such other wife gives birth to son
गांव में अजब है मान्यता
इस गांव में यह मान्यता जड़ जमा चुकी है कि दूसरी पत्नी ही बेटे को जन्म दे सकती है। यहां के एक बुजुर्ग ने बताया, ‘दूसरी पत्नी को बेटे की गारंटी के तौर पर देखा जाता है। दो पत्नियां होने के बाद घर एकजुट रहे इसके लिए एक ही रसोई में साथ में खाना पकाया जाता है।’
जैसलमेर और बाड़मेर के कुछ इलाकों में दो पत्नियों की यह परंपरा चलती है।

हालांकि अब ऐसा काफी कम ही देखने को मिलता है और रामदेयो की बस्ती जैसे कुछ ही गांवों में पुरानी पीढ़ी के लोग यह परंपरा फॉलो कर रहे हैं। गांव में रहने वाले मौलवी निशरु खान के दोनों भाइयों की दो-दो पत्नियां हैं। उन्होंने कहा, ‘अब इसको संयोग कहें या खुदा की मर्जी कि हर दूसरे घर में पुरुषों की दो-दो पत्नियां हैं।’

यहां के एक मदरसे में पढ़ाने वाले दोस्त अली ने कहा, ‘महिलाओं के पति उन्हें बराबर हक देते हैं इसलिए वे आपत्ति नहीं जताती हैं। अपनी पत्नियों को खुश रखने की जिम्मेदारी हम पर होती है और हम पूरा ख्याल रखते हैं। अभी तक किसी तरह के बड़े विवाद का मामला सामने नहीं आया है। बच्चे भी अपनी मां का पूरा ख्याल रखते हैं। महिलाएं खुद आपस में शांति से रहती हैं।’