नई दिल्ली
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए फिलहाल कई स्थानों पर अधिकारी-कर्मचारी घर से काम (Work From Home) कर रहे हैं। फिलहाल देश में 3 मई 2020 तक लॉकडाउन लागू है, लेकिन ये लॉकडाउन कब तक चलेगा, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं। ऐसे में कंपनियां वर्क फ्रॉम होम जारी रखने की तैयारी में हैं। फिलहाल गुरुग्राम की कई बड़ी मल्टी नेशनल कंपनिया (MNCs), आईटी कंपनियां और BPO कंपनियां अपने कर्मचारियों से घर से काम कराना जारी रख सकती है। कंपनियां हरियाणा सरकार द्वारा एक आकलन के आधार पर ये फैसला कर सकती हैं।
बता दें कि हरियाणा में कोरोना का प्रकोप बना हुआ है और रोजाना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि MNCs, IT और BPO कंपनियों में जुलाई तक वर्क फ्रॉम होम जारी रखा जा सकता है। गौरतलब है कि गुरुग्राम में इन्फोसिस, जेनपैक्ट, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी शीर्ष आईटी कंपनियों के अलावा कई BPOs, MNCs और अन्य टेक्नोलॉजी कंपनियां हैं।
गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ और हरियाणा के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी वीएस कुंडू ने इसे लेकर संकेत दिए हैं। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने मार्च के मध्य में एडवायजरी जारी कर इन तमाम कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी थी, जिसे कंपनियों ने माना भी। पर मौजूदा स्थिति को देखते हुए ये कंपनियां जुलाई के अंत तक वर्क फ्रॉम होम जारी रख सकते हैं।
गौरतलब है कि पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है, हालांकि गृह मंत्रालय और राज्य सरकारें अपने यहां की स्थितियों को देखते हुए कई क्षेत्रों में छूट के साथ काम शुरू कर रही हैं। लेकिन बड़े पैमाने पर अब भी छूट नहीं है। सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से उनके राज्य की स्थिति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। इसके बाद कोरोना को लेकर स्थिति की समीक्षा की जाएगी। पर इतना तय है कि गांवों और शहरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जारी रखा जाएगा। इसे देखते हुए जहां तक संभव होगा वहां वर्क फ्रॉम होम जारी रहेगा।
कई सरकारों ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग
यहां बता दें कि लॉकडाउन के दो चरण के बाद भी कोरोना संक्रमण का प्रसार जारी है। कई राज्यों में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में कई राज्य सरकारों ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है। माना जा रहा है कि लॉकडाउन 16 मई तक बढ़ाया जा सकता है। तेलंगाना अकेला राज्य है जिसने पहले ही लॉकडाउन को 7 मई तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है। वहीं दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बंगाल, पंजाब और ओडिशा की राज्य सरकारों ने अपने यहां के हॉटस्पॉट क्षेत्र में लॉकडाउन को 3 मई से आगे बढ़ाने की मांग की है। वहीं हरियाणा, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की सरकारों ने स्पष्ट कर दिया है कि वे केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन करेंगे। वहीं असम, केरल और बिहार ने कहा कि पीएम मोदी के साथ बैठक होने के बाद वे इस बारे में कोई फैसला लेंगे।