फिरोजाबादः क्वारंटीन सेंटर में रेलकर्मी ने फांसी लगाकर दी जान, दहशत में साथी

0
307

TIO फिरोजाबाद

 टूंडला के एक रेल अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एफएच हॉस्पिटल में क्वारंटीन कराए गए एक रेलकर्मी ने आत्महत्या कर ली। कर्मचारी के इस कदम से साथी बेहद हताश हैं। बताया गया है कि आत्महत्या करने वाला 50 वर्षीय कर्मचारी कंट्रोल रूम ऑफिस में काम करता था। अन्य रेल कर्मचारियों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।

टूंडला के एफएच हॉस्पिटल में विगत 20 अप्रैल से एक दर्जन से अधिक रेल कर्मचारी क्वारंटीन हैं। बुधवार सुबह 50 वर्षीय रेल कर्मचारी ने फंदे से लटकरकर आत्महत्या कर ली। माना जा रहा है कि वह कोरोना वायरस के चलते बेहद तनावग्रस्त थे। इस घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब कर्मचारियों के लिए नाश्ता देने एक युवक आया। रेलकर्मी के इस खौफनाक कदम से साथी दहशत में हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले रेलवे अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उनके संपर्क में आने वाले करीब एक दर्जन से अधिक कर्मियों को क्वारंटीन किया गया था।